Wednesday, October 8, 2025

हरियाणा: कुरुक्षेत्र में दोस्त की स्टंटबाजी ने ली इकलौते बेटे की जान, पेड़ से टकराकर कार पलटी, 3 घायल; युवक 15 दिन पहले साइप्रस से आया, आज लौटना था

हरियाणा: कुरुक्षेत्र में साइप्रस से लौटे एक युवक की उसके दोस्त द्वारा कार से स्टंट करने के कारण मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य युवक भी घायल हुए हैं। युवक अपने दोस्तों के साथ लाडवा जा रहा था। तभी कार चला रहे उसके दोस्त ने मस्ती करते हुए गाड़ी तेज कर दी और जिग-जैग तरीके से चलाने लगा।

जब युवक ने एक कट मारा तो कार पेड़ से टकराकर पलट गई, जिससे चारों युवक उसमें फंस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने करनाल के कलरी जागीर गांव के हर्षित कंबोज (22) को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों युवकों का इलाज चल रहा है।

हर्षित को आज ही साइप्रस वापस लौटना था। वह इकलौता बेटा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और कार चला रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हादसे के बाद सड़क किनारे पलटी कार, और घायलों को लेने के लिए पहुंची एम्बुलेंस।

हादसे के बाद सड़क किनारे पलटी कार, और घायलों को लेने के लिए पहुंची एम्बुलेंस।

अब जानिए कैसे दोस्त की एक गलती ने ली हर्षित की जान…

  • दोस्तों के साथ लाडवा के लिए निकला: चौगांमा निवासी पारस ने बताया कि शनिवार शाम को वह, हर्षित, आर्यन (निवासी मंढ़ान) और शुभम (निवासी गढ़ी सादान) एक साथ बैठे थे। आर्यन अपने चाचा की सियाज कार लेकर आया हुआ था। तभी सबने लाडवा घूमने जाने का प्लान बनाया।
  • तेज स्पीड से चला रहा था कार: पारस ने बताया कि वे यमुनानगर-सहारनपुर रोड से होते हुए लाडवा की ओर निकले। आर्यन बहुत तेज गति से कार चला रहा था। पिछली सीट पर बैठे हर्षित और शुभम ने उसे कई बार धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन आर्यन ने किसी की नहीं सुनी और वह और भी तेज़ी से कार चलाने लगा।
  • जिग-जैग चलाने लगा कार: पारस ने आगे बताया कि यमुनानगर-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौदा गांव के पास पहुंचकर आर्यन ने तेज गति के साथ-साथ गाड़ी को जिग-जैग तरीके से चलाना शुरू कर दिया। उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना।
  • पलटकर पेड़ से टकराई कार: पारस के अनुसार, अचानक आर्यन ने एक कट मारा, जिससे गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और एक पेड़ से जा टकराई। चारों लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। आसपास के गांव के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर लाडवा के अस्पताल में पहुंचाया।
पेड़ से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार।

पेड़ से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार।

कुरुक्षेत्र में तोड़ा हर्षित ने दम

लाडवा के सरकारी अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन सभी को कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान हर्षित ने रात करीब 10 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मौके पर एकत्रित हुए लोग, और एम्बुलेंस में बैठाए गए घायल।

मौके पर एकत्रित हुए लोग, और एम्बुलेंस में बैठाए गए घायल।

आज जाना था साइप्रस

हर्षित पिछले साल जून-जुलाई में ही साइप्रस गया था। वह 15 दिन पहले ही छुट्‌टी लेकर अपने घर आया था। आज ही उसे वापस साइप्रस लौटना था, इसके लिए फ्लाइट की टिकट तक बुक थी। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। हर्षित की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के इकलौते बेटे की मौत के कारण घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दोस्त पर FIR दर्ज हुई

लाडवा थाने के SHO जगदीश टामक ने बताया कि पुलिस ने पारस के बयान पर कार चला रहे उसके दोस्त आर्यन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आज पुलिस ने हर्षित के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले भी कर दिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बाघिन ‘बिजली’ का होगा जामनगर में इलाज

                                    वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर की...

                                    जेसीआई कोरबा सेंट्रल की 2026 की कार्यकारिणी हेतु चुनाव तिथि घोषित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल की प्री-इलेक्शन...

                                    रायपुर : सूरज की रोशनी से जगमगाया प्रेम का घर

                                    छत पर लगा 03 किलोवाट सोलर पैनल से हो...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories