Tuesday, September 23, 2025

रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से किसान देवनारायण साहू बने आत्मनिर्भर

रायपुर: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई मिसालें स्थापित हो रही हैं। विकासखंड सक्ती के ग्राम नगरदा निवासी किसान श्री देवनारायण साहू ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सौर पैनल स्थापित कर अन्य ग्रामीणों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री साहू ने जून 2025 में सोलर पैनल लगवाया, जिसकी कुल लागत लगभग 2 लाख रुपये आई। इसमें उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे उनका आर्थिक बोझ काफी कम हुआ। पहले उन्हें प्रत्येक माह बिजली बिल अदा करना पड़ता था, किंतु सोलर पैनल लगने के बाद उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है।

उन्होंने बताया कि यह योजना अत्यंत लाभकारी है। इससे उन्हें आर्थिक राहत मिली है और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का अनुभव भी हो रहा है। ग्राम नगरदा में इस सुविधा को अपनाने वाले वे पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे आसपास के ग्रामीणों को भी इस योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ता अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाकर न केवल घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन से आर्थिक रूप से भी लाभान्वित हो सकते हैं। यह योजना आमजन को हरित ऊर्जा अपनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जनसामान्य के लिए वरदान

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई...

                                    रायपुर : मनरेगा से रामफल का व्यवसायिक सपना हुआ साकार

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : पीएम आवास और अन्य योजनाओं के लाभ से दुवास बाई के जीवन में जगा आत्मविश्वास

                                    रायपुर: मूलभूत आवश्यकताओं में आवास सबसे महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories