Tuesday, December 30, 2025

              बिलासपुर : एसईसीएल एवं आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इनकम टैक्स पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

              • आयकार प्रावधान विशेषकर रिफ़ंड से जुड़े नियमों की दी गई जानकारी  

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में दिनांक 23 सितम्बर 2025 को आयकर विभाग (अन्वेषण प्रकोष्ठ), बिलासपुर एवं एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में एक आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में संपन्न हुआ, जिसमें एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे, वहीं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव लिंक के माध्यम से जोड़ा गया।

              आयकर विभाग (अन्वेषण प्रकोष्ठ) की ओर से सहायक निदेशक श्री रंजन मोहंती एवं सहायक निदेशक श्री प्रकाश चौहान अपनी टीम सहित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने पीपीटी  के माध्यम से प्रतिभागियों को आयकर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को यह सलाह दी कि वे गलत कटौती का दावा कर या फर्जी रिफंड लेने से बचें, साथ ही धोखेबाज एजेंटों से सावधान रहें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आईटीआर-यू (ITR-U) दाखिल करने की प्रक्रिया एवं निर्धारित समय-सीमा के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, जिसने कर्मचारियों के बीच कर अनुपालन और वित्तीय सतर्कता की भावना को और प्रबल किया।


                              Hot this week

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              Related Articles

                              Popular Categories