रायपुर: राज्य शासन ने कबीरधाम जिले के विकासखंड सहसपुर लोहारा स्थित सुतियापाट जलाशय मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बांयी तट मुख्य नहर के विस्तारीकरण तथा माईनर नहरों के निर्माण कार्य के लिए उनचालीस करोड़ अड़तीस लाख छियासी हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने पर 2916 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे किसानों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस योजना पर व्यय बजट शीर्ष माग संख्या-23, लेखा शीर्ष-4701, मध्यम सिंचाई पर पूंजी परिव्यय के अंतर्गत किया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2025 को सहमति भी प्रदान कर दी गई है।
शासन ने निर्देश दिया है कि कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूर्ण किया जाए। कार्य की ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन तथा तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करने के उपरांत ही कार्य प्रारंभ होगा। निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी होगी और इसे केवल तब आमंत्रित किया जाएगा जब कम से कम 25 प्रतिशत भूमि बाधा रहित उपलब्ध हो। भू-अर्जन प्रस्तावित होने पर यह कार्य स्वीकृत राशि की सीमा में ही किया जाएगा और यदि भू-अर्जन नहीं है तो निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर ही संपन्न होगा।
निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप, गुणवत्ता युक्त और मितव्ययी ढंग से किया जाएगा। विभाग संशोधित लागत से पी.एफ.आई.सी. को अवगत कराएगा तथा अद्यतन एस.ओ.आर. पर आधारित यह लागत अंतिम मानी जाएगी। समय-सीमा में अनावश्यक वृद्धि नहीं की जाएगी और केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही सक्षम अधिकारी की अनुमति से समय वृद्धि संभव होगी। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना लोकहित की मूल भावना के अनुरूप हो। इसके माध्यम से किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी जिससे क्षेत्र के कृषि उत्पादन में स्थायित्व आएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त आधार मिलेगा।

(Bureau Chief, Korba)