Thursday, September 25, 2025

हिमाचल प्रदेश: रामलीला करते कलाकार की मौत, स्टेज पर डायलॉग बोलते समय आया हार्ट अटैक; दशरथ की भूमिका निभा रहे थे

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का मंचन करते समय एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलाकार मंच पर बनाए सिंहासन पर ही लुढ़क गया। यह घटना लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हुई।

जिस समय यह घटना हुई, उस समय रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन हो रहा था। हार्ट अटैक से करीब 1 मिनट पहले ही मंच पर दशरथ और विश्वामित्र में संवाद हो रहा था। इसमें विश्वामित्र पूछते हैं- राजा दशरथ मेरे लिए क्या करते सकते हैं?

इस पर दशरथ ने हंसते हुए कहा, ‘आपके लिए प्राण भी न्योछावर कर दूंगा।’ इसके कुछ ही क्षण बाद दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार अचेत हो गए। मृतक की पहचान अमरेश महाजन (73) उर्फ शिबू भाई के रूप में हुई है। वह करीब 40 सालों से प्रभु श्रीराम के पिता दशरथ का रोल कर रहे थे।

रामलीला में घटना के PHOTOS…

चंबा के चौगान मैदान में हार्ट अटैक आने से पहले डायलॉग बोलते दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश।

चंबा के चौगान मैदान में हार्ट अटैक आने से पहले डायलॉग बोलते दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश।

चंबा में अमरेश को हार्ट अटैक के बाद उनकी तरफ भागे कलाकार।

चंबा में अमरेश को हार्ट अटैक के बाद उनकी तरफ भागे कलाकार।

कलाकार को हार्ट अटैक आने के बाद स्टेज पर पर्दा गिरा दिया गया।

कलाकार को हार्ट अटैक आने के बाद स्टेज पर पर्दा गिरा दिया गया।

सीता स्वयंवर के प्रसंग के दौरान घटना हुई

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में चंबा के चौगान में नवरात्रि के उपलक्ष्य में इन दिनों रामलीला का मंचन चल रहा है। मंगलवार रात भी इसका मंचन हो रहा था। सभी कलाकार मंच पर थे और सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश महाजन अचेत हो गए।

अमरेश बीच स्टेज पर बैठे थे। वह डायलॉग बोलते-बोलते ही स्टेज पर बैठे दूसरे कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। इससे स्टेज पर मौजूद कलाकारों और दर्शकों में हड़कंप मच गया। माहौल की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने फौरन स्टेज का पर्दा गिरा दिया गया और सभी लोग स्टेज की तरफ भागे।

लोग अमरेश को चंबा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत दिया। डॉक्टर का कहना था कि इन्हें संभावित रूप से हार्ट अटैक आया है। इस घटना के बाद चौगान मैदान में मातम सा छा गया।

अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला कर रहे थे। - फाइल फोटो

अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला कर रहे थे। – फाइल फोटो

40 साल से रामलीला का मंचन कर रहे थे अमरेश

अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन करते आए हैं। वह, शिबू भाई नाम से जाने जाते हैं और चंबा के मुगला मोहल्ला के रहने वाले थे। वह श्रीरामलीला क्लब से जुड़े हुए थे।

श्रीराम लीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना घटित हुई है। उन्होंने बताया- शिबू भाई रामलीला मंच की शान रहे हैं और उनके क्लब के वरिष्ठ कलाकार थे। आज उनका पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने प्रदेश के हजारों परिवारों...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories