कोरबा: जिले के दो अलग-अलग इलाकों से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 5 महीने पहले उसने लव मैरिज की थी।
वहीं दूसरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। जहां एक महिला की लाश बाथरूम में फंदे से लटकी मिली है। मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

केस- 1
पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रताखार नादियाखार बस्ती का है। बताया जा रहा है कि आरती प्रजापति (19) और रवि बंजारे (20) ने 5 माह पहले ही लव मैरिज की थी। दोनों रवि पटेल के मकान में किराए पर रह रहे थे। सोमवार की रात दोनों शाम को घूमने के लिए निकले हुए थे। देर रात खाना लेकर घर पहुंचे और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए।
रात करीब 3 बजे जब आरती प्रजापति बिस्तर पर नहीं थी। इस दौरान अचानक रवि की नींद खुली और वह जाकर देखा तो घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इसकी सूचना उसने मकान मालिक को दी। उसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बताया रहा है की आरती प्रजापति इससे पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थी। हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार के समक्ष परिजनों का बयान दर्ज किया गया है और आगे की जांच करवाई की जा रही है।
केस- 2
दूसरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के पंप हाउस बस्ती का है। यहां रविवार दोपहर को 45 वर्षीय प्रभा देवी यादव की लाश घर के बाथरूम में लटकी मिली। प्रभा देवी के परिजन बिहार के बांदा के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित रखवा दिया।

मंगलवार सुबह बिहार से पहुंचे परिजनों ने प्रभा देवी की मौत को हत्या बताया है। उनका आरोप है कि प्रभा देवी की हत्या कर उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना 2 दिन पहले की है। परिजनों को आने के बाद बयान दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Bureau Chief, Korba)