Thursday, September 25, 2025

KORBA : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 120 आयोजित जॉंच शिविरों, 23 विशषज्ञीय शिविरों में  6760 हितग्राहियों ने कराया अपना जॉंच

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण देखभाल और टीकाकरण और पोषण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने, महिलाओं तथा बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 17 सितंबर से जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित करने दैनिक स्वास्थ शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविरों में रोगों की पहचान, रोकथाम और स्वास्थ संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित कर गैर संचारी रोगों, कैंसर एनिमिया, टीबी, सिकल सेल रोग, मातृ एंव शिशु की जॉंच एवं उपचार किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली, जागरूकता और परामर्श सत्र का आयोजन कर जानकारी दिया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि अक्सर महिलाओं में एनिमिया, पोषण की कमी, महावारी से जुड़ी समस्याएं और सिकल सेल जैसी बिमारियॉं समय पर जॉंच नहीं होने की वजह से गंभीर रूप ले लेती हैं। इन समस्याओं को दूर करने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविरों का आयोजन कर महिलाओं में बिमारियों की स्क्रीनिंग कर उपचार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 17 सितंबर से 22 सितंबर तक लगाये गए शिविरों में 06 हजार 760 महिलाओं का जॉंच किया गया जिसमें 860 गर्भवती महिलाओं की जॉंच 02 दो 599 एनिमिया जॉंच, 01 हजार 993 सिकलसेल जॉंच, 01 हजार 209 टीबी जॉंच, 04 हजार 119 बीपी जॉंच, 03 हजार 970 शुगर जॉंच तथा 03 हजार 316 कैंसर जॉंच (ओरल, ब्रेस्ट,सर्वाइकल) किया गया। इसके साथ ही 116 वयवंदन कार्ड बने तथा 278 बच्चों को टीकाकृत किया गया कलेक्टर श्री अजीत वसंत तथा सीएमएचओ डॉ. केशरी ने जिले की महिलाओं, नागरिकों, जनप्रतिनिधयों से स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हो रहे शिविरों में जाकर जॉंच कराने तथा क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ जॉंच कराने हेतु आग्रह किया है जिससे उनकी स्वास्थ्य जॉच हो सके।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने प्रदेश के हजारों परिवारों...

                                    रायपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश

                                    सेवा पखवाड़ा में निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप का सफल...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories