Thursday, October 9, 2025

KORBA : पीएम स्वनिधि लोक कल्याण विशेष शिविर 29 सितम्बर को सियान सदन में होगा आयोजित

  • महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ लेने हेतु समस्त स्ट्रीट वेंडरों का किया आव्हान

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किए जाने हेतु लोककल्याण शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन में कार्यालयीन समय पर आयोजित किया जाएगा। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने समस्त स्ट्रीट वेंडरों का आव्हान करते हुए कहा है कि वे योजना का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उक्त शिविर में पहुंचे तथा योजना से लाभांवित हों। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष कार्यवाही एक अभियान के रूप में संचालित की जा रही है, इसके साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को योजना से लाभांवित किए जाने हेतु 29 सितम्बर को घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला शहरी विकास अभिकरण कोरबा के मिशन प्रबंधक श्री मनीष भोई ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत अब ऋण स्लेब में बदलाव किया गया है, प्रथम चरण में 10 हजार रूपये की ऋण राशि को बढ़ाकर अब 15 हजार रूपये किया गया है, इसी प्रकार द्वितीय चरण में 20 हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर अब 25 हजार रूपये की कर दिया गया है, वहीं अंतिम चरण की राशि 50 हजार रूपये यथावत रहेगी। उन्होने बताया कि हितग्राहियों के द्वारा ऋण की पूरी अदायगी करने पर बैंक की तरफ से 30 हजार रूपये का क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा, जो भी पथ विक्रेता एफ.एस.एस.ए.आई. का लायसेंस बनवाना चाहते हैं, उन्हें भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे हितग्राही जिनका आवेदन बैंकों के द्वारा वापस किया गया है, उन्हें दोबारा काउंसलिंग करके पुनः आवेदन करके बैंकों में प्रेषित किया जाएगा, इस हेतु 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है, वहीं शहरी पथ विक्रेताओं को लाभांवित किए जाने हेतु 29 सितम्बर को सियान सदन घंटाघर कोरबा में विशेष शिविर आयोजित किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ‘बस्तर राइजिंग’ बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशीलता को दिलायेगी राष्ट्रीय पहचान

                                    गढ़धनोरा गोबरहीन और होनहेड़ जलप्रपात का किया भ्रमणरायपुर: छत्तीसगढ़...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1199.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक 1199.3 मि.मी. औसत वर्षा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories