Wednesday, October 8, 2025

रायपुर : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास – महिला आईटीआई भिलाई की प्रशिक्षार्थी उमा देश में प्रथम स्थान पर

रायपुर: महिला आईटीआई भिलाई की स्टेनोग्राफी एंड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी) ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी सुश्री उमा ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सुश्री उमा ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय कौशल विकास के प्रति समर्पण एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को दिया है।

भारत के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2025 को विभिन्न ट्रेड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 प्रशिक्षणार्थियों की सूची जारी की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ से स्थान बनाने वाली इकलौती प्रशिक्षणार्थी सुश्री उमा हैं। अपने ट्रेड में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर उन्होंने राज्य को गौरवान्वित किया है। इन 35 मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 02 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित चौथे कौशल दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में कौशल विकास की नई ऊँचाइयाँ 

छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना का रजत महोत्सव वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के संचालक श्री विजय दयाराम के. ने कार्यभार संभालते ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

सुश्री उमा की सफलता यह साबित करती है कि इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक श्री आर. बी. तिवारी और संस्था के प्राचार्य श्री टी. के. सातपुते ने सुश्री उमा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है तथा इसका श्रेय विभाग के संचालक श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन और नेतृत्व को दिया है। यह सफलता न केवल सुश्री उमा के अथक परिश्रम और प्रतिभा की पहचान है, बल्कि छत्तीसगढ़ के कौशल विकास प्रयासों की भी उपलब्धि है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories