Monday, October 6, 2025

रायपुर : कोड़ेगांव (बी) स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति, अब पढ़ाई होगी सुचारू

रायपुर: धमतरी जिले के डुबान क्षेत्र के ग्राम कोड़ेगांव (बी) स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अब बच्चों की पढ़ाई बिना बाधा के जारी रहेगी। विद्यालय में केवल एक शिक्षक शेष रह जाने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुए एक और शिक्षक की पदस्थापना कर दी है।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत थे, लेकिन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान एक शिक्षक का स्थानांतरण हो जाने से यह एकल शिक्षक विद्यालय बन गया था। इस स्थिति से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने संकुल प्राचार्य, मोंगरागहन के माध्यम से आदेश जारी किया। इसके तहत श्री विष्णुदास दुबे, सहायक शिक्षक (एल.बी.), शासकीय प्राथमिक शाला भिडावर को स्थानांतरित कर कोड़ेगांव (बी) में पदस्थ किया गया है।

इस निर्णय से विद्यालय में अब दर्ज संख्या के अनुरूप पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने ऐसे प्रयास लगातार होते रहेंगे जिला शिक्षा विभाग ने पुनः स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार शिक्षक उपलब्ध कराना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंच सके।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : लेख: खनन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना देश का आदर्श राज्य

                                     नसीम अहमद खान, उप संचालक रायपुर (BCC NEWS 24): खनिज...

                                    रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर पहुंचे

                                    घटगांव में राज्यपाल ने पहाड़ी कोरवा समुदाय से किया...

                                    रायपुर : राज्यपाल ने पीएम जनमन आवास हितग्राही को सौंपी चाबी

                                    पहाड़ी कोरवा परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर (BCC...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories