Monday, October 6, 2025

चीन: पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा, भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई, 2007 से 2024 तक अलग-अलग पदों पर रहते हुए 317 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी

बीजिंग: चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेजजियान को रविवार को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा सुनाई गई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तांग को 2007 से 2024 तक अलग-अलग पदों पर रहते हुए 317.3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और संपत्ति रिश्वत के रूप में ली।

हालांकि,उन्हें दो साल की मोहलत दी गई है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि तांग को उनके राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि तांग की सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और रिश्वत से जमा किए धन को वसूल कर राष्ट्रीय खजाने में जमा कर दिया जायेगा।

कोर्ट ने कहा कि इस रिश्वत से देश और जनता के हितों को भारी नुकसान हुआ, इसलिए तांग को मौत की सजा दी गई। तांग ने अपने अपराध कबूल किए और पछतावा जताया।

यह सजा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नेता सजा पा चुके हैं। समर्थकों का कहना है कि यह मुहिम स्वच्छ शासन को बढ़ावा देती है, जबकि आलोचक इसे शी के राजनीतिक विरोधियों को हटाने का हथियार मानते हैं।

तांग इससे पहले गांसु प्रांत के गवर्नर और गुआंगशी स्वायत्त क्षेत्र के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद पूर्व रक्षा मंत्रियों ली शांगफू और वेई फेंघे भी भ्रष्टाचार के जांच के दायरे में आ गए हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सूर्यघर योजना से अब घर ही बना बिजलीघर

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना...

                                    रायपुर : राज्यपाल ने पीएम जनमन आवास हितग्राही को सौंपी चाबी

                                    पहाड़ी कोरवा परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर (BCC...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories