रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा सक्ति जिले के दो जलाशयों के कार्यों के लिए 6 करोड़ 74 लाख 74 हजार रूपए स्वीकृत किए है। स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड-मालखरौदा के अंतर्गत मुक्ता जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 3 करोड़ 38 लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से 150 हेक्टेयर में खरीफ और 75 हेक्टेयर रबी कुल 225 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई में हो रही कमी की पूर्ति की जा सकेगी। विकासखण्ड मालखरौदा के अंतर्गत कर्रापाली जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 3 करोड़ 36 लाख 31 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से 253 हेक्टेयर खरीफ एवं 150 हेक्टेयर रबी, कुल 403 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है। सिंचाई योजनाओं के कार्य कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

(Bureau Chief, Korba)