Monday, October 6, 2025

रायपुर : पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से बदल रही बिजली उपभोक्ताओं की तकदीर

  • उपभोक्ता अब ऊर्जादाता बन रहे हैं- जितेंद्र शर्मा
  • शासन की डबल सब्सिडी योजना से मिल रहा प्रोत्साहन

रायपुर: प्राकृतिक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य अब घर-घर को रोशन कर रहा है। जहां पहले घर की बिजली खपत बढ़ते ही बिल की समस्या थी, वहीं अब प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से आम बिजली उपभोक्ता अब ऊर्जादाता बन रहे हैं। अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी श्री जितेंद्र कुमार शर्मा इस बदलाव की नज़ीर बने हैं।

बिजली बिल शून्य, अब अतिरिक्त आय का साधन

श्री  जितेन्द्र शर्मा ने अपने घर की छत पर 5 केवी का सोलर प्लांट लगवाया है। इस योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार, कुल 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है। श्री शर्मा बताते हैं कि पहले उनका हर महीने का बिजली बिल हजारों रुपए तक आता था, लेकिन सोलर प्लांट लगने के बाद से अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। पिछले चार महीनों में उन्होंने सिर्फ 200 रुपए बिल चुकाया है। इतना ही नहीं, घर में खपत के बाद जो अतिरिक्त बिजली बच रही है, उसे वे विद्युत विभाग को उपलब्ध करा रहे हैं। इसके बदले उन्हें आगामी वित्तीय वर्ष में भुगतान भी मिलेगा।

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की आसान प्रक्रिया, बड़ा लाभ

श्री शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल रही। एक बार आवेदन करने के बाद पूरी प्रक्रिया स्वतः पूरी हो गई और सोलर पैनल उनके घर पर स्थापित हो गया। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

बिजली उपभोक्ता से ऊर्जा उत्पादक बनने की ओर कदम

श्री जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि इस योजना ने उन्हें न केवल बिजली बिल से मुक्त किया बल्कि ऊर्जादाता बनने का अवसर भी दिया है। उनका मानना है कि यह पहल केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान है। पारंपरिक बिजली उत्पादन में कोयला और अन्य प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल होता है, जिससे पर्यावरण पर असर पड़ता है। लेकिन सौर ऊर्जा के उपयोग से इस असर को कम किया जा सकता है, जिससे घर को स्वच्छ सौर ऊर्जा मिल रही है।

सरकार का प्रयास और लोगों की भागीदारी

केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए श्री जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही डबल सब्सिडी ने इस योजना को आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इससे लोग जागरूक हो रहे हैं और अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, यह योजना केवल बिल कम करने के लिए नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भरता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और मुफ्त बिजली की दिशा में एक बड़ा कदम है। हर घर को इससे लाभ उठाना चाहिए।

ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में नवाचार

बिजली उपभोक्ता पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर न केवल घरेलू खपत और बढ़ते बिजली बिल की समस्या से निजात पा रहे हैं, बल्कि ऊर्जादाता बनकर अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर राज्य की ऊर्जा सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : लेख: खनन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना देश का आदर्श राज्य

                                     नसीम अहमद खान, उप संचालक रायपुर (BCC NEWS 24): खनिज...

                                    रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर पहुंचे

                                    घटगांव में राज्यपाल ने पहाड़ी कोरवा समुदाय से किया...

                                    रायपुर : सूर्यघर योजना से अब घर ही बना बिजलीघर

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories