Monday, October 6, 2025

रायपुर : 2 अक्टूबर को जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में आयोजित होगी ग्राम सभा

  • ग्राम सभा आयोजित करने के लिए कलेक्टर कबीरधाम ने जारी किए आदेश
  • महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों सहित अन्य विषयों पर ग्रामीण करेंगे चर्चा

रायपुर: कबीरधाम जिले के चारों विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा द्वारा जारी किए गए हैं। ग्राम सभा में ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत द्वारा विगत तिमाही में किये गए आय-व्यय की समीक्षा करेंगे। पिछले वर्ष विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्यों के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय हुए राशि एवं कार्य की अध्यतन स्थिति पर ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचायत द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं लाभान्वितों के नामो का वाचन, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी भी ग्राम सभा को दी जाएगी। साथ ही मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन तथा जागरूकता फैलाना भी ग्राम सभा के विषय मे शामिल है।

महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्रामीण मिलकर बनायेंगे अपने रोजगार के लिए कार्ययोजना

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत युक्तधार पोर्टल के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्य योजना तैयार किया जाना है। ग्राम सभा के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति के लिए जी.आई.एस आधारित कार्य योजना तैयार कर ग्राम सभा से अनुमोदन होगा। जिले में कृषि एवं उससे संबंधित गतिविधियों के लिए न्यूनतम 60 का प्रावधान किया गया है जिसके अनुसार भविष्य के कार्य मनरेगा से किये जा सकेंगे। वन अधिकार पत्रधारको की भूमि को कृषि योग्य बनाने, व्यक्तिगत हितग्राहियों के लिए आजीविका संवर्धन के अधिक से अधिक कार्यां एवं अन्य कार्यों की पहचान कर युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से सभी का प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिससे ग्राम पंचायत के भौगोलिक स्थिति, वाटरशेड के सिद्धांतों को लागू करते हुए गूगल अर्थ प्रो और भू-नक्शा सॉफ्टवेयर जैसे विभिन्न तकनीकी माध्यमों से प्लान तैयार होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गए रोजगार के स्थिति की समीक्षा ग्राम सभा द्वारा की जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत किए जाने वाले संपूर्ण कार्यों की सूची का वाचन भी ग्राम सभा में होगा। सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा दिए सुझाव अनुसार श्रम बजट तैयार कर ग्राम पंचायत विकास प्लान में इसे समाहित करते हुए सेफ ऑफ प्रोजेक्ट का निर्माण होगा।

ग्राम सभा के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 2 अक्टूबर के लिए प्रस्तावित ग्राम सभा की सूचना सभी ग्राम पंचायतो को जारी कर दी गई है। ग्राम सभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं पर ग्रामीण आपस में विचार करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई कार्य योजना को मंजूरी देंगे जिसके आधार पर कार्यों को स्वीकृत किया जाएगा। सभी ग्रामीणों से अपील की जाती है कि वह अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 2 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में अवश्य भाग ले और अपने गांव की आवश्यकता अनुसार शासकीय योजनाओं से किए जाने वाले कार्यों की पहचान करें जिससे कि उनके क्षेत्र का सही मायने में विकास हो सके।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories