Monday, October 6, 2025

रायपुर : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली ऊर्जा की आजादी

  • राजकुमार पटेल अब हर महीने कर रहे दो से तीन हजार रुपए की बचत, ऊर्जा के क्षेत्र में बने आत्मनिर्भर

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल के बोझ से राहत दे रही है, बल्कि उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बना रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ के केलो विहार निवासी श्री राजकुमार पटेल ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 6 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कराया है। सोलर प्लांट स्थापित करने के बाद से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। अगस्त माह में उनका बिजली बिल 2478 रुपए ऋणात्मक आया, यानी अब वे बिजली उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा उत्पादक बन चुके हैं। उन्हें योजना के तहत समय पर सब्सिडी भी प्राप्त हुई है। साथ ही सोलर प्लांट स्थापना हेतु कम ब्याज दर पर बैंक ऋण की सुविधा भी मिली है, जिससे स्थापना की प्रक्रिया आसान हो गई।

राजकुमार पटेल बताते हैं कि पहले हर महीने 2000 रुपए से 3000 रुपए तक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था, जो अब पूरी तरह बंद हो गया है। अब यह राशि वे अपने घर की अन्य आवश्यकताओं और बचत में उपयोग कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब हमें बिजली बिल की चिंता नहीं रहती। सूरज की रोशनी से हमारा घर रोशन है और आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने इस योजना के लिए शासन और प्रशासन का आभार जताया और कहा कि यह योजना हर परिवार को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली प्रदान कर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त की जा सकती है। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को आकर्षक सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इस योजना से नागरिकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त होती है। इसके अलावा यह योजना स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करती है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है।

योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। छत पर सौर पैनल लगाने हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध होनी चाहिए। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को https://pmsuryaghar.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आवेदक को स्वीकृति प्रदान की जाती है। तत्पश्चात दस्तावेजों के सत्यापन और मूल्यांकन के उपरांत अंतिम मंजूरी जारी की जाती है। यह योजना न केवल आम नागरिकों को बिजली बिल से मुक्ति दिला रही है, बल्कि हर घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाकर भारत को हरित ऊर्जा क्रांति की दिशा में आगे बढ़ा रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories