- शराब के अवैध परिवहन के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
रायपुर: राजनांदगांव जिले के छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा योजना के वाहन क्रमांक सीजी 07-सीपी 3015 के चालक श्री राहुल साहू को पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर राज्य कार्यालय ने संबंधित चालक को सेवा से बर्खास्त कर दिया और इस मामले में जिला समन्वयक 102 महतारी सेवा एक्सप्रेस, श्री रजनीश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संबंधित वाहन साईराम टेक्नो मैनेजमेंट द्वारा राज्य कार्यालय से एमयू प्राप्त कर संचालित किया जाता है। कॉल सेंटर के माध्यम से आईडी जनरेट कर वाहन चालक अपना कार्य संपन्न करता है। इस मामले में वाहन चालक को किसी भी आदेश की सूचना नहीं मिली थी, फिर भी उसने अवैध रूप से शराब का परिवहन किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि 102 महतारी सेवा एक्सप्रेस के माध्यम से किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि के मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

(Bureau Chief, Korba)