Sunday, October 5, 2025

रायपुर : बीजापुर से तीर्थयात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत मंगलवार को बीजापुर जिले के 27 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र नगरी अयोध्या के लिए रवाना हुआ। जत्थे को जिला मुख्यालय से विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री भूपेंद्र अग्रवाल, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, वरिष्ठ नागरिक श्री घासीराम नामदेव तथा डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और उनके सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दीं।

छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना आम नागरिकों को प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज में आस्था एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यात्रियों ने शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से उन्हें जीवन में पहली बार अयोध्या जाकर प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जत्थे की यात्रा के लिए भोजन, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन 07 अक्टूबर से

                                    रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर के रिक्त...

                                    रायपुर : नारी ही सृष्टि का आधार, समाज की धुरी और प्रेरणा है – रमेन डेका

                                    क्षत्रिय समाज की वीरांगनाओं के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories