Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: जसमीत छाबड़ा को मिला कंटेट क्रिएटर अवार्ड

              • नई दिल्ली में मिलियन स्पीकर्स टॉक इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान

              कोरबा (BCC NEWS 24): नई दिल्ली में मिलियन स्पीकर्स टॉक (एम एस टॉक) इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोरबा के जसमीत छाबड़ा को कंटेट क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फायनेंस व बीमा क्षेत्र में सक्रिय जसमीत छाबड़ा ने बताया कि एम एस टॉक द्वारा विगत दिनों नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर देश के प्रसिद्ध डिजिटल क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया, जिसमें कोरबा निवासी जसमीत छाबड़ा को कंटेट क्रिएटर अवार्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से डिजिटल क्रिएटर्स को आमंत्रित किया गया था।

              उल्लेखनीय है कि जसमीत छाबड़ा विगत 21 वर्ष से बैंक एवं बीमा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्तमान में फायनेंस सेक्टर में भी इनके द्वारा काफी कार्य किया गया है, जिसे देखते हुए पिछले माह कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (पर्सनल फायनेंस) द्वारा भी उन्हें नेशनल स्पीकर्स फायनेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री छाबड़ा वर्तमान में बीएफएसआई सेक्टर में उच्च पद पर कार्यरत हैं और छत्तीसगढ़ राज्य का कार्य कर रहे हैं। सोशल मीडिया में जसमीत छाबड़ा फायनेंस के नाम से चैनल का संचालन भी किया जा रहा है, जिसमें लाखों व्यूवर्स हैं। 


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories