
मुंबई: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 716 अंक चढ़कर 80,983 पर बंद हुआ। निफ्टी में 225 अंक की तेजी रही, ये 24,836 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर चढ़कर बंद हुए। डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 5.5% चढ़ा। कोटक बैंक, ट्रेंट, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर्स 3.6% चढ़कर बंद हुए। बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही।
निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी रही। NSE का मीडिया इंडेक्स 3.97%, प्राइवेट बैंक 1.97%, फार्मा 1.30%, हेल्थकेयर 1.27% और रियल्टी 1.10% चढ़े। अकेला सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.37% गिरकर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.85% गिरकर 44,551 पर और कोरिया का कोस्पी 0.91% ऊपर 3,456 पर बंद हुआ।
- 1 अक्टूबर को नेशनल डे और मिड ऑटम फेस्टिवल के चलते हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट बंद हैं।
- 29 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.18% चढ़कर 46,398 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.30% और S&P 500 में 0.41% की तेजी रही।
सितंबर में FIIs ने 65,344 करोड़ के शेयर्स बेचे
- 30 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,327.09 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,761.63 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
कल बाजार में 100 अंक की गिरावट रही थी
मंगलवार, 30 सितंबर को सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 80,267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 23 अंक की गिरावट रही, ये 24,611 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 शेयर्स में गिरावट रही।
NSE के PSU बैंक सेक्टर में करीब 2% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं मीडिया सेक्टर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। FMCG, IT, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी गिरावट रही।

(Bureau Chief, Korba)