
बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका उद्देश्य स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता और संदेश का प्रसार करना था प्रभात फेरी के पश्चात् टाउनशिप परिसर में आयोजित समारोह में परियोजना प्रमुख ने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने स्वच्छोत्सव थीम पर आधारित स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को अपने परिवेश को स्वच्छ रखकर गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने दोनों महापुरुषों के योगदान, कार्यों, देश के प्रति समर्पण की भावना तथा उनके विनम्र एवं वास्तविक नेतृत्वकर्ता होने के स्वभाव का भी उल्लेख किया।

सफाई मित्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाईमित्रों को परियोजना प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई।
सीपत सब्जी हाट में चलाया गया सफाई अभियान
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सीपत सब्जी हाट में विशेष सफाई अभियान संचालित हुआ, जिसके माध्यम से बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था।
इन सभी कार्यक्रमों में परियोजना प्रमुख के साथ मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) श्री स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री सुरोजीत सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जयप्रकाश सत्यकाम, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट श्री कपिल सुधाकर कामडी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में सक्रिय रूप से शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी सीपत द्वारा विभिन्न सफाई अभियान, जन-जागरूकता गतिविधियां और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विशेष कार्यक्रम संचालित किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों, स्कूलों के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

(Bureau Chief, Korba)