Thursday, October 2, 2025

रायपुर : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बढ़ रही है सौर ऊर्जा की पहुंच

  • प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से मिल रही नई रौशनी

रायपुर: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में घर की छतों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। योजना के अनुसार लाभार्थियों को 1 किलोवॉट सिस्टम पर ₹45,000, 2 किलोवॉट सिस्टम पर ₹90,000 और 3 किलोवॉट अथवा उससे अधिक क्षमता पर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्रदान की जा रही है। इस योजना का फायदा उठाकर उपभोक्ता अपने बिजली खर्च में बड़ी बचत कर रहे हैं। खैरागढ़ शहर के गोलबाजार निवासी श्री प्रेमचंद जैन ने अपने घर में 9 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया है। उनका कहना है कि सोलर ऊर्जा से उनके बिजली बिल में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आई है और अब मासिक बिल केवल ₹800 के करीब रह गया है।

सेवा पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न ग्रामों डामरी, अतरिया, कुम्हि, आमगांव, अमलीडीहकला, साल्हेवारा, खमतराई, लिमो, खम्हारडीह, मुढ़ीपार, कामठा समेत अन्य गांवों में सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई तथाwww.pmsuryaghar.gov.inपोर्टल पर त्वरित पंजीयन भी कराया गया। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना न केवल आमजन को बिजली बिल से राहत दे रही है, बल्कि जिले को स्वच्छ ऊर्जा, रोजगार और आर्थिक बचत की दिशा में भी सशक्त बना रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्यपाल डेका ने मां काली की पूजा अर्चना की

                                    रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका  आज आकाशवाणी चौक स्थित...

                                    रायपुर : मिलावट रोकने खाद्य विभाग की सघन कार्रवाई

                                    रायपुर: नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान खाद्य पदार्थों...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories