Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़गूगल से नंबर सर्च कर CM को किया फोन: दिव्यांग युवक ने...

गूगल से नंबर सर्च कर CM को किया फोन: दिव्यांग युवक ने कहा- घर की स्थिति खराब; ट्राइसाइकिल मिल जाती तो सहूलियत होती, 2 दिन में मुख्यमंत्री खुद देने पहुंचे…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में में एक दिव्यांग युवक ने CM भूपेश बघेल को फोन कर ट्राइसाइकिल की मांग कर दी। इसके बाद सीएम ने खुद बिलासपुर आने पर उसे ट्राइसाइकिल तोहफे में दी। CM के हाथों मिले इसे तोहफे से दिव्यांग की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार निवासी 25 साल के रवि कश्यप दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता के बारे में उन्होंने सुना था। शुक्रवार के दिन गूगल से उनका नंबर खोज कर नंबर की वैधता परखने के लिए उन्हें सीधे फोन कर दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तसल्ली से उनकी पूरी बात सुनी और ट्राइसाइकिल की उनकी मांग को पूरा करने के संबंध में भरोसा भी दिया। इसके दो दिन बाद रविवार के दिन बिलासपुर प्रवास के दौरान सकरी हेलिपैड पर मुख्यमंत्री बघेल ने रवि कश्यप को ट्राइसाइकिल देकर अपनी शुभकामनाएं दी।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब
कश्यप ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता की आमदनी से ही छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण होता है। रवि ने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील पहल की वजह से ही उसे ट्राइसाइकिल दो दिन के भीतर ही मिल गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular