Monday, October 6, 2025

रायपुर : गाँव की तस्वीर बदली, कौशल्या की तकदीर सँवरी

  • जल जीवन मिशन से मिला घर-घर नल का तोहफ़ा

रायपुर (BCC NEWS 24): सभी ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने के लक्ष्य हैं ताकि हर घर को पीने का साफ पानी मिल सके। मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पेंड्री की कौशल्या बाई का जीवन कभी पानी की तलाश में बीतता था। हर सुबह और शाम उन्हें कई किलोमीटर दूर स्थित तालाब या हैंडपंप तक जाना पड़ता, जिससे उनका आधा दिन निकल जाता और परिवार की रोजमर्रा की गतिविधियाँ प्रभावित होती थीं। लेकिन अब जल जीवन मिशन ने कौशल्या और उनके परिवार की तकदीर बदल दी है। मिशन के तहत ग्राम में पाइपलाइन बिछाकर प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पानी उपलब्ध कराया गया है। कौशल्या  अब पानी भरने के लिए घंटों इंतजार या लंबी दूरी तय नहीं करतीं। उनके जीवन में सहजता, स्वच्छता और समय की बचत हुई है।

स्वच्छ पानी से बीमारियों का डर नहीं

कौशल्या बताती हैं, “अब मुझे पानी भरने में समय नहीं गंवाना पड़ता। बच्चों को पढ़ाई के लिए समय मिलता है और घर का काम भी आसानी से निपट जाता है। सबसे बड़ी खुशी यह है कि हमें स्वच्छ पानी मिलता है और बीमारियों का डर कम हो गया है।” उन्होंने बताया कि पहले गर्मी के मौसम में पानी की कमी से बीमारियाँ और थकान भी बढ़ जाती थीं। बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्यों पर भी इसका सीधा असर पड़ता था। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कौशल्या स्वयं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकों में शामिल होकर योजना के सही क्रियान्वयन और पानी की गुणवत्ता की निगरानी करती हैं। इसने उन्हें आत्मनिर्भरता और नेतृत्व का अनुभव भी दिया है।

जीवन संघर्ष से निकलकर आत्मविश्वास से भरे भविष्य ओर

जिला प्रशासन का कहना है कि यह मिशन केवल पानी उपलब्ध कराने की योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता सुधारने और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी पहल है। स्वच्छ जल उपलब्ध होने से स्वास्थ्य में सुधार, समय की बचत और परिवारों की खुशहाली सुनिश्चित हो रही है। आज कौशल्या का जीवन संघर्ष से निकलकर आत्मविश्वास और सहजता से भरे भविष्य की ओर बढ़ रहा है। उनका अनुभव यह दर्शाता है कि जब योजनाएँ पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ लागू होती हैं, तो उनका प्रभाव सीधे आमजन के जीवन में दिखाई देता है। जल जीवन मिशन ने कौशल्या और उनके गाँव के लिए न केवल पानी की सुविधा प्रदान की है, बल्कि यह उनके जीवन में आशा, सुरक्षा और सशक्तिकरण की नई धारा लेकर आया है। यह बदलाव पूरे ग्राम के लिए प्रेरणा बन गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर पहुंचे

                                    घटगांव में राज्यपाल ने पहाड़ी कोरवा समुदाय से किया...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1191.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य भेंट

                                    छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे माननीय...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories