Monday, October 6, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 583 अंक चढ़कर 81,790 पर बंद, निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही; IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा खरीदारी

मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 6 अक्टूबर को सेंसेक्स 583 अंक चढ़कर 81,790 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही, ये 25,078 पर बंद हुआ।

आज IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.3% तक की तेजी रही। वहीं, मीडिया और मेटल गिरकर बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार, जापानी मार्केट 4.51% चढ़ा

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 4.75% चढ़कर 47,945 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.67% गिरकर 26,958 पर बंद हुए हैं।
  • कोरिया का कोस्पी राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है। वहीं, चीन में मीड ऑटम फेस्टिवल के चलते शंघाई कंपोजिट में 8 अक्टूबर तक कारोबार नहीं होगा।
  • 3 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.51 चढ़कर 46,758 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.28% गिरावट रही और S&P 500 फ्लैट बंद हुआ था।

टाटा कैपिटल का IPO आज से ओपन, 8 तक निवेश का मौका

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म टाटा कैपिटल का IPO आज (6 अक्टूबर) ओपन हो गया है। कंपनी का यह इश्यू 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। IPO के जरिए टाटा कैपिटल 15,512 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है।

LG इलेक्ट्रॉनिक का IPO कल ओपन होगा

दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 7 अक्टूबर को अपना IPO ला रही है। इस ईश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक 10.18 करोड़ शेयर्स बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 15,000 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी होगी।

03 अक्टूबर को DII ने 490 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 03 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,583.37 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 489.76 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

शुक्रवार को बाजार में 223 अंक की तेजी रही थी

3 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 81,207 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 57 अंक चढ़कर 24,894 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स में तेजी और 15 शेयर्स में गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी में 150 अंक की रिकवरी आई। सुबह सेंसेक्स में 200 अंक और निफ्टी में 50 अंक की गिरावट देखने को मिली थी।

NSE के मेटल सेक्टर में करीब 2% और PSU बैंक सेक्टर में 1% की तेजी रही। प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं ऑटो और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories