Tuesday, October 7, 2025

बिलासपुर : जो जीता वही कोल इंडियन – सीवीओ कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी

  • दो दिवसीय दौरे पर एसईसीएल पहुंचे मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी

बिलासपुर (BCC NEWS 24): कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी अपने दो दिवसीय एसईसीएल दौरे के पहले दिन बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे।आज संध्या एसईसीएल मुख्यालय स्थित औडीटोरियम में श्री त्रिपाठी द्वारा सतर्कता पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया। एसईसीएल कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में हर कोल इंडियन का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा जाता है कि जो जीता वही सिकंदर लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि जो जीता वही कोल इंडियन। आप सभी की मेहनत का ही फल है कि ही में कोल इंडिया को हाल ही में भारत की 10 सबसे ज़्यादा लाभप्रद कंपनियों में स्थान मिला है।

श्री त्रिपाठी ने इस वर्ष की सतर्कता थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” पर जोर दिया और सभी से सामूहिक प्रयासों द्वारा संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण की संस्कृति को सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि – “Vigilance is by you, Vigilance is for you, and Vigilance is with you always” (सतर्कता आपसे है, आपके लिए है और सदा आपके साथ है)— यही सतर्कता की सच्ची भावना है, जो प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी में जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल श्री हरीश दुहन ने कहा कि मैं टीम एसईसीएल के हर कर्मी से आह्वान करना चाहूँगा कि हम अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करें और यह हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।  

व्याख्यान के पश्चात सीवीओ सीआईएल श्री त्रिपाठी ने एसईसीएल मुख्यालय के सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद सत्र में भी भाग लिया। आगमन पर श्री त्रिपाठी ने तीन माह की प्रिवेंटिव विजिलेंस (निवारक सतर्कता) अभियान  के अंतर्गत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने  एक पेड़ माँ के नाम  एवं एक पेड़ सतर्कता के नाम अभियान के तहत पौधा रोपित किया। इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी-संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक (तकनीकी– योजना/परियोजना) श्री आर.सी. महापात्र तथा सीवीओ एसईसीएल श्री हिमांशु जैन द्वारा भी पौधरोपन किया गया।

इसके पश्चात् श्री त्रिपाठी ने एसईसीएल मुख्यालय में विभागाध्यक्षों (HoDs) के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एसईसीएल द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु उठाए गए विभिन्न कदमों और आईटी आधारित पहलों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। समीक्षा बैठक से पूर्व, श्री त्रिपाठी ने एसईसीएल के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने केंद्र के संचालन की जानकारी ली। टीम ने बताया कि यह केंद्र वर्तमान में 750 से अधिक कैमरों से लाइव फीड प्राप्त कर रहा है, जो एसईसीएल की खदानों, परिचालन क्षेत्रों और साइलो में स्थापित हैं। इस उन्नत ई-सर्विलांस प्रणाली से निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ हुई है तथा कोयला लोडिंग संचालन भी बेहतर हुआ है.



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories