रायपुर: राज्य शासन ने सरगुजा जिले के विकासखंड लुण्ड्रा में कुंवरनाला स्टॉपडेम कम काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ उनहत्तर लाख चौवन हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह योजना निस्तारी, भूजल संवर्धन, पेयजल आपूर्ति, आवागमन सुविधा तथा कृषकों द्वारा स्वयं के साधन से लगभग 125 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वीकृत की गई है।
इस योजना पर व्यय अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत लघु सिंचाई शीर्ष से किया जाएगा। कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जो पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। निर्माण कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता, मितव्ययिता और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य अभियंता, हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग, अंबिकापुर को योजना के लिए एंजेसी बनाया गया है और सभी प्रशासकीय नियमों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह परियोजना क्षेत्र में सिंचाई विस्तार, जल संवर्धन और ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Bureau Chief, Korba)