Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़एक बत्ती कनेक्शन में भारी-भरकम बिल: 95 हजार का बिल मिला तो...

एक बत्ती कनेक्शन में भारी-भरकम बिल: 95 हजार का बिल मिला तो ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन…

पुसौर ब्लॉक के मिडमिड़ा गांवों में किसानों के घरों में बिजली बिल ज्यादा आया है। सोमवार को गांवों के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा, वे गरीब है, मजदूर करते हैं। उनके घर एकल बत्ती कनेक्शन लगा हुआ है, लेकिन इस माह किसी के घर में 40 हजार तो किसी के घर में 95 हजार का बिजली बिल आया है।

ग्रामीणों ने बिजली बिल का भुगतान करने पर असमर्थता जताई। उन्होंने कहा, बिल माफ नहीं हुआ तो सारे लोग आमरण अनशन करेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि कोड़ातराई में भी बिजली बिल ज्यादा आने पर लोग परेशान हैं। मामले में सीएसपीडीसीएल के ईई गुंजन शर्मा ने बताया कि सैप (बिलिंग) सिस्टम रायपुर से ही बंद होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी, उसे वापस चालू कर दिया गया है। जिन लोगों की भी ऐसी परेशानी आई है, ज्यादा बिल आया है उसे सुधारा जाएगा। किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular