Wednesday, October 8, 2025

कनाडा के प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर, मार्क कार्नी ने कहा- ट्रम्प की गाजा-इजराइल शांति योजना का समर्थन करते हैं, भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट दिया

वॉशिंगटन डीसी: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मंगलवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान ओवल ऑफिस में कार्नी के साथ प्रेस से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मजाक में कहा कि कनाडा और अमेरिका मर्ज हो सकते हैं।

कार्नी ने इस मजाक को टाल दिया और कहा कि वह ट्रम्प की गाजा-इजराइल शांति योजना का समर्थन करते हैं और कनाडा इस में मदद करेगा। इसके अलावा कार्नी ने ट्रम्प की तारीफ की और भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों के बीच शांति स्थापित करने का क्रेडिट दिया।

व्हाइट हाउस में हुई बातचीत के दौरान कार्नी ने कहा, ‘आप एक परिवर्तनकारी और खास राष्ट्रपति हैं। आपने अर्थव्यवस्था में बदलाव किया, नाटो देशों से रक्षा खर्च बढ़वाया और भारत-पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान-आर्मेनिया तक शांति बहाल की।’

कार्नी इस साल दूसरी बार अमेरिका गए हैं। पीएम कार्नी के साथ कनाडा के व्यापार मंत्री डोमिनिक ले ब्लैंक, विदेश मंत्री अनीता आनंद और उद्योग मंत्री मेलानी जोली भी अमेरिका पहुंची हैं।

मार्क कार्नी ने व्हाइट हाउस में ट्रम्प को स्पेशल प्रेसिडेंट कहा।

मार्क कार्नी ने व्हाइट हाउस में ट्रम्प को स्पेशल प्रेसिडेंट कहा।

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का 50 से ज्यादा बार दावा कर चुके

इससे पहले ट्रम्प ने सोमवार को एक भाषण में दावा किया कि उनके टैरिफ की ताकत ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका। उन्होंने कहा था, ‘अगर मेरे पास टैरिफ की ताकत नहीं होती, तो सात में से चार युद्ध चल रहे होते। भारत और पाकिस्तान में तनाव था, सात विमान मार गिराए गए थे। मेरी बात बहुत प्रभावी थी।’

ट्रम्प ने मई से अब तक करीब 50 बार दावा किया है कि उनकी मध्यस्थता से भारत-पाक में शांति हुई। हालांकि, भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की बात को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधी बातचीत से 10 मई को युद्धविराम हुआ।

ट्रम्प बोले- कार्नी ने मुझे काफी फेमस कर दिया

ट्रम्प ने कार्नी की तारीफ की और मजाक में कहा कि कनाडाई पीएम ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया। उन्होंने कहा कि हम दोनों का रिश्ता शुरू से अच्छा है, लेकिन कुछ छोटी-मोटी असहमतियां हैं, जिन्हें सुलझा लेंगे।

ट्रम्प ने बताया कि आज की बातचीत में टैरिफ पर भी चर्चा होगी, लेकिन यह नहीं बताया कि कनाडा पर लगा टैरिफ हटाएगा या नहीं।

ट्रम्प ने गाजा युद्ध का जिक्र किया और कहा कि वहां शांति हो सकती है। उनकी टीम वहां काम कर रही है और दुनिया के कई देश उनकी शांति योजना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बड़ा हो सकता है, लेकिन तब तक अमेरिका और कनाडा कुछ व्यापारिक समझौते करेंगे।

शटडाउन पर कहा- अपने कर्मचारियों का ख्याल रखेंगे

अमेरिकी में जारी शटडाउन पर सवाल पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों का ख्याल रखेंगे, लेकिन कुछ लोग जो सही नहीं हैं, उनके लिए अलग व्यवस्था होगी।

ट्रम्प ने कनाडा के साथ व्यापार को मुश्किल बताया, क्योंकि दोनों देशों के बीच कुछ असहमतियां हैं। फिर भी, उन्होंने कहा कि वे कनाडा और उसके लोगों से प्यार करते हैं।

ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों का रिश्ता काफी बेहतर हुआ है और वे इन असहमतियों को सुलझा लेंगे। स्टील टैरिफ पर उन्होंने कहा कि वह अपना स्टील खुद बनाना चाहते हैं, लेकिन कनाडा को भी फायदा पहुंचाना चाहते हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन में कार्य पूर्णता में रायपुर दूसरे स्थान पर

                                    जिले के 247 गांवों में योजना पूर्ण, पंचायतें कर...

                                    रायपुर : लखपति दीदी बन आर्थिक रूप से बनी सक्षम

                                    स्व-सहायता समूह से जुड़कर सुनीता ने लिखी आत्मनिर्भरता की...

                                    जेसीआई कोरबा सेंट्रल की 2026 की कार्यकारिणी हेतु चुनाव तिथि घोषित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल की प्री-इलेक्शन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories