Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़स्वास्थ्य विभाग में 30 लाख का घोटाला, FIR दर्ज...

स्वास्थ्य विभाग में 30 लाख का घोटाला, FIR दर्ज…

स्वास्थ्य विभाग में 30 लाख रुपए से अधिक का एक घोटाला सामने आया है. जिसमें जांच के बाद सीजीएमएससी के उप अभियंता संविदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस रजिस्टर्ड कराया गया है. ये एफआईआर प्रभारी कार्यपालन अभियंता (बस्तर संभाग) एआर जाटव ने कराई है.

सीजीएमएससी के उप अभियंता संविदा आकाश साहू पर आरोप है कि उसने ठेकेदार के साथ मिलकर फर्जी बिल बनावाओं और शासन को नुकसान पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक आरोपी आकाश साहू ने 50 बिस्तर के मातृ एवं शिशु अस्पताल पखांजूर जिला कांकेर के निर्माण में छल कपट कूट रचित, फर्जी बिल, तैयार करवाकर गंभीर आर्थिक अनिमितताएं की है. जांच में पता चला है कि ये फर्झी बिल कुल 30 लाख 54 हजार 294 रुपए का है.

क्या कहा सीजीएमएससी ने

इस निमार्ण कार्य का कार्यादेश मेसर्स शंकरा इंटरप्राईसेस शंकरा निलयम, दर्रीपारा, आजाद चौक के पास, कवर्धा, जिला काबीरधाम (छ.ग.) पिन 491995 को कार्यालयीन पत्र क्रमांक, Nirman/7/EE-JDP/89/TSN-11262, NIT-1622 Bastar Date 05/04/2017 कार्य आदेश जारी किया गया था.

इस मामले में कांकेर की पखांजूर पुलिस ने आरोपी आकाश साहू के खिलाफ धारा 420, 467, 468, और धारा 471 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी इस मामले में फर्जी बिल बनाने वाली फर्म को इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular