- अब बिजली बिल लगभग शून्य- नीलकण्ठसाहू
रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी नीलकंठ साहू ने इस योजना से जुड़कर न केवल अपने घर की बिजली खर्च में भारी बचत की है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सुरक्षित पहल
श्री साहू ने बताया कि “मैं कुछ महीने पहले रिश्तेदार के घर अभनपुर गया था, जहां मैंने पहली बार पीएम सूर्यघर योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल को देखा। इससे प्रेरित होकर मैंने भी करीब तीन महीने पहले अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया तब से मेरे घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।” उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत शासन से सब्सिडी भी प्राप्त हुई है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है, जिससे न केवल आम जनता को आर्थिक राहत मिल रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है।” श्री नीलकंठ साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मुझे गर्व है कि मैं ‘मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ उठा रहा हूं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहा हूं। मैं आमजनों से भी अपील करता हूं कि वे इस योजना का लाभ अवश्य लें।”
शासन दे रही है अनुदान
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र परिवार को सोलर पैनल स्थापित करने हेतु शासन की ओर से सब्सिडी दी जा रही है, जिससे घरों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध हो रही है स केन्द्र सरकार के द्वारा 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30 हजार रूपए और राज्य सरकार 15 हजार रूपए, 2 किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर केंद्र सरकार 30 हजार और राज्य सरकार 30 हजार और 3 किलोवाट के लिए केंद्र सरकार 78 हजार रूपए और राज्य सरकार 30 हजार की सब्सिडी दी जाती है।

(Bureau Chief, Korba)