कोरबा (BCC NEWS 24): जिलों को बाल विवाह मुक्त घोषित किए जाने संबंध में राज्य से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर सह अध्यक्ष बालक कल्याण समिति कोरबा श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला को बाल विवाह मुक्त बनाए जाने हेतु निरंतर जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में जनपद पंचायत करतला के 78 ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त घोषित किए जानें संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक आयोजित कि गई है। आयोजित बैठक में विवाह और पलायन रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत करतला के 78 ग्राम पंचायतों में 2023 से अब तक एक भी बाल विवाह होना नहीं पाया गया है। साथ ही भविष्य में कही कोई बाल विवाह नहीं हो इस हेतु पंचायतों की निगरानी एवं जागरूकता भी नियमित रूप से किये जाने हेतु चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में सीडीपीओ करतला तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जनपद पंचायत करतला अंतर्गत 78 ग्राम पंचायतों में पिछले 2 वर्षों से एक भी बाल विवाह नहीं होने संबंध में बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित कराया गया। उपरोक्त बैठक में सम्बंधित क्षेत्र के जनपद सदस्य, सभी ग्राम पंचायत सचिव, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन, हार्ड संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

(Bureau Chief, Korba)