नई दिल्ली: पीएम मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुंबई में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने खालिस्तानी आतंकवाद पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि PM मोदी ने कहा कि हिंसा और कट्टरपंथ को लोकतंत्र में जगह नहीं मिलनी चाहिए। दोनों देशों को अपने-अपने कानूनों के मुताबिक इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, स्टार्मर अपने देश में भी भारत के ‘आधार कार्ड’ जैसा सिस्टम शुरू करना चाहते हैं। इसे लेकर उन्होंने कल मुंबई पहुंचकर सबसे पहले इन्फोसिस कंपनी के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि से मुलाकात की।
आधार प्रोग्राम शुरू करने में नंदन नीलेकणि की सबसे अहम भूमिका रही है। स्टार्मर ने कहा कि भारत का आधार प्रोग्राम बहुत सफल है और वे इससे सीखना चाहते हैं।
भारत-ब्रिटेन के बीच 4200 करोड़ रु. की मिसाइल डील
भारत और ब्रिटेन ने बड़ा रक्षा सौदा किया। इसके तहत ब्रिटेन भारतीय सेना को हल्के मिसाइल देगा। इस सौदे की कीमत करीब 4200 करोड़ रुपए है।
पीएम मोदी और स्टार्मर ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा की। वहीं, रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग प्रशिक्षक अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में काम करेंगे।
इस साल जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए थे। मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
PM स्टार्मर के भारत दौरे से जुड़ीं 6 तस्वीरें…

PM मोदी ने प्रधानमंत्री स्टार्मर का मुंबई के राजभवन में स्वागत किया।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ आए डेलिगेशन से भी मुलाकात की। इसमें ब्रिटेन के यूनिवर्सिटीज के कई कुलपति भी शामिल हुए।

मोदी और स्टार्मर के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।

पीएम मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर राजभवन के बगीचे में टहलते हुए।

पीएम मोदी ने इस तस्वीर को एक्स पर शेयर किया और लिखा- पीएम स्टार्मर और मैंने आने वाले समय में हमारे देशों के बीच व्यापारिक संबंधों और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की।

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के साथ व्यापार, संस्कृति और दूसरे क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक डेलिगेशन भी आया है, जिसमें आईटी, ऑटो-मोबाइल सहित कई क्षेत्रों के कारोबारी भी शामिल हैं।

(Bureau Chief, Korba)