रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कोरबा जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 15 करोड़ 99 लाख 41 हजार दो सौ रुपये स्वीकृत किय गये हैं। स्वीकृत सिंचाई योजना में विकासखण्ड-कटघोरा अंतर्गत कटसिरा जलाशय के कार्यों के लिए 7 करोड़ 58 लाख 33 हजार 8 सौ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। विकासखण्ड-पाली के अंतर्गत उतरदा जलाशय योजना के लिए 8 करोड़ 41 लाख 74 हजार रुपये किये गये है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

(Bureau Chief, Korba)