Friday, October 10, 2025

KORBA : शहर के जिन स्थानों में पहले कचरा डम्प रहता था, वहॉं अब मुस्कुरा रही सुंदरता

  • आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने नियमित मार्निंग विजिट के दौरान शहर की स्वच्छता लक्षित इकाईयों के सौंदर्यीकरण कार्यो का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश-शहर का कोई भी स्थल न बनने पाएं कचरा डम्पिंग प्वाइंट
  • आयुक्त श्री पाण्डेय ने दादरखुर्द पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासगृहों का किया निरीक्षण, पूर्ण हो चुके आवासगृहों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर हितग्राहियों की शिफ्टिंग कराने दिए निर्देश, प्रगतिरत निर्माण कार्यो में निर्माण एजेंसियों की लेटलतीफी पर व्यक्त की गहरी नाराजगी, दिया अल्टीमेटम

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा शहर तथा निगम क्षेत्र के सभी 07 जोन के अंतर्गत स्थित ऐसे स्थल जहॉं पर  पहले लोगों द्वारा कचरा डालने से स्थल कचरा डम्पिंग प्वाइंट बन गए थे, स्थलों पर कचरा बिखरा रहता था, अब उन स्थलों पर सुंदरता मुस्कुरा रही है। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज शहर के विभिन्न ऐसे स्थलों पर पहुंचकर वहॉं किए गए सौंदर्यीकरण कार्यो का अवलोकन किया, अधिकारियों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी स्थल पर पुनः कचरा डम्पिंग प्वाइंट न बने, इस पर विशेष नजर रखें, साथ ही यदि किन्हीं स्थलों पर कचरा डाला जा रहा है या इसकी संभावना बनती है तो उन स्थलों को भी सुरक्षित करते हुए स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य करें।

यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने सम्पूर्ण क्षेत्र अंतर्गत वार्ड व बस्तियों में डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की प्रभावी व्यवस्था बनाई गई है, जिसके तहत निगम की स्वच्छता दीदियॉं प्रतिदिन वार्ड व बस्तियों में डोर-टू-डोर पहुंचकर घरों व दुकानों से अपशिष्ट संग्रहण का कार्य कर रही हैं किन्तु इसके बावजूद भी कतिपय लोगों द्वारा घरों व दुकानों से निकला कचरा सड़क के किनारे रिक्त स्थलों पर डाल दिया जाता था तथा धीरे-धीरे उक्त स्थल कचरा डम्पिंग प्वाइंट बन गए थे, इन स्थानों में कचरा बिखरा रहता था, गदंगी का आलम रहता था तथा वहॉं से गुजरने वाले आमनागरिकों को अनावश्यक असुविधा होती थी, तो वही शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। निगम द्वारा इन स्थलों को शासन की गाईड लाईन के अनुसार ’’ स्वच्छता लक्षित इकाई ’’ के रूप में चिन्हिंत किया गया तथा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में शहर के इन कचरा डम्पिंग प्वाइंट्स को समाप्त करते हुए उनका सौदंर्यीकरण किया गया, इन स्थलों को लोहे के मजबूत जालियों से सुरक्षित किया गया एवं वहॉं पर पेवरब्लाक लगाकर आकर्षक थीम आधारित पेंटिंग पोताई कराई गई, पौधों का रोपण किया गया तथा स्थलों को सौदंर्यीकृत स्वरूप दिया गया, अब स्थलों पर गदंगी व कचरा नहीं रहता, बल्कि वहॉं पर अब सुंदरता मुस्कुरा रही है, सौदंर्य बिखर रहा है।

आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज शुक्रवार को इन ’’ स्वच्छता लक्षित इकाईयों ’’ में पहुंचकर किए गए सौंदर्यीकरण कार्यो का अवलोकन किया, उन्हेने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जोन कमिश्नर्स, स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी व निगम का मैदानी अमला अपने-अपने क्षेत्रों में इस पर सतत नजर रखें कि कहीं पर भी पुनः कचरा डम्पिंग प्वाइंट न बने, लोगों को समझाएं, उन्हें जागरूक करें कि वे सार्वजनिक स्थल पर, सड़क के किनारे व नाली आदि में कचरा न डालें तथा शहर को गदंगी मुक्त करने, स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में अपना सहयोग दें।

डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था का औचक निरीक्षण

शहर के मार्निंग विजिट के दौरान आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम की डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था व कचरा संग्रहण कार्य का औचक निरीक्षण किया, शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने संग्रहण कार्य में संलग्न स्वच्छता दीदियों से उनके कार्य स्थल व किए गए कार्यो तथा कचरा संग्रहण का समय आदि की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा संधारित रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। स्वच्छता दीदियों द्वारा सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक रूप से संग्रहित किया जा रहा है या नहीं, स्त्रोत स्थल पर ही कचरे का स्त्रोत पृथकीकरण हो रहा है या नहीं आदि का सघन रूप से जायजा लेते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

आवासगृहों में व्यवस्थाएं कर हितग्राहियों को शिफ्ट कराएं

आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने दादर बस्ती के समीप  प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी.घटक अंतर्गत निर्मित आवासगृहों का निरीक्षण किया, उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुके आवासगृहों में पानी, बिजली, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिन हितग्राहियों को आवासगृह आबंटित किए गए हैं, उनकी शिफ्टिंग आवासगृहों में कराएं। उन्होने आवासगृहों के लिए किए जा रहे सड़क निर्माण के कार्य को अक्टूबर माह के अंत तक पूरा करने तथा सम्पवेल व एस.टी.पी. निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी लाकर समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

निर्माण एजेंसियों की लेटलतीफी पर गहरी नाराजगी

योजना के अंतर्गत निर्मित किए जा चुके मकानों के अंतिरिक्त शेष आवासगृहों के निर्माण व व्यवस्थाओं से जुडे़ कार्य प्रगति पर हैं, किन्तु कार्यो में निर्माण एजेंसियें की लेटलतीफी दृष्टिगोचर हो रही है, आयुक्त श्री पाण्डेय ने इस पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की तथा निर्माण एजेंसियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी शासन की महत्वपूर्ण योजना के कार्यो में लापरवाही व लेटलतीफी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं की जाएगी, यदि कार्यो में अपेक्षित तेजी न लाई गई तो संबंधित निर्माण एजेंसियों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला एवं प्रकाश चंद्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, सोमनाथ डेहरे, अश्वनी दास, धवल शर्मा, सचीन्द्र थवाईत आदि के साथ निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : छत्तीसगढ़ में जूट की खेती को बढ़ावा देने की तैयारी

                                    जूट की खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह किसान...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories