Tuesday, October 21, 2025

कोरबा: जिले में चोरी की दो वारदात… चोरों ने कोरियर कंपनी के ऑफिस और वनकर्मी के सूने मकान को बनाया निशाया, लाखों रुपए की नकदी समेत कीमती जेवरात पर किया हाथ साफ; घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा: जिले में चोरों ने एक के बाद एक चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया है। पहले कोरियर कंपनी के ऑफिस से तिजोरी तोड़कर लाखों रुपए की नकदी चोरी हुई, वहीं सुतर्रा गांव में एक वनकर्मी के खाली पड़े घर से भी कीमती जेवरात चोरी हो गए। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, ​​​​​​चोरी की ​पहली घटना जेंजरा के पास स्थित डेल्हीवेरी कोरियर कंपनी में हुई। यहां चोरों ने कोरियर कंपनी को अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर कार्यालय में घुसे और तिजोरी तोड़कर 1,17,000 रुपए नगद चुरा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है।

वनकर्मी के घर को बनाया निशाया

चोरी की दूसरी घटना सुतर्रा गांव में सामने आई है, जहां चोरों ने एक वनकर्मी के सूने मकान को निशाना बनाया। वनकर्मी अपने परिवार के साथ दशहरा उत्सव में गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

पुलिस की सक्रियता पर सवाल, चोर बेखौफ

कुछ दिन पहले तुमान क्षेत्र में भी इसी तरह की चोरी हुई थी, जिसे पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल मुख्य इलाकों पर ही नजर रखती है, जबकि गांव और दूरदराज इलाकों में रात के समय असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories