Monday, October 20, 2025

डॉ. एके बिसोई सस्पेंड, कार्डियो सर्जरी हेड पर दिल्ली AIIMS ने की कार्रवाई, महिला नर्स को गाली देने और डराने-धमकाने का आरोप; PMO में शिकायत हुई थी

नई दिल्ली: दिल्ली AIIMS ने कार्डियो थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) डिपार्टमेंट के हेड डॉ. एके बिसोई को सस्पेंड कर दिया है। उनपर महिला नर्सिंग अधिकारी का उत्पीड़न करने का आरोप है।

AIIMS नर्सेज यूनियन ने 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में इसकी शिकायत की थी। इसमें नर्सिंग अधिकारी के साथ गाली-गलौज, अभद्र भाषा का इस्तेमाल और वर्क प्लेस पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया था।

इसके बाद AIIMS एडमिनिस्ट्रेशन ने बिसोई से CTVS डिपार्टमेंट का कार्यभार वापस ले लिया। उनकी जगह सीनियर प्रोफेसर डॉ. वी देवगुरु को अगले आदेश तक डिपार्टमेंट हेड बनाया गया है। AIIMS एम्स डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने इसकी जानकारी दी।

दिल्ली AIIMS की ओर से जारी डॉ. एके बिसोई का सस्पेंशन लेटर।

दिल्ली AIIMS की ओर से जारी डॉ. एके बिसोई का सस्पेंशन लेटर।

9 अक्टूबर: नर्सेज यूनियन ने PMO में शिकायत की

AIIMS नर्सेज यूनियन ने 9 अक्टूबर को महिला नर्सिंग अधिकारी के उत्पीड़न की शिकायत PMO में की थी। लेटर में यूनियन ने इसे वर्क प्लेस पर बुलिंग और उत्पीड़न का मामला बताया। साथ ही कहा कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

यूनियन शिकायत में लिखा- डॉ. बिसोई महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ गंदी, गैर-पेशेवर और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। हमें जानकारी मिली है कि अपनी सुबह की राउंड के दौरान डॉ. बिसोई ने शिकायत करने वाली नर्सों को सबक सिखाने की खुली धमकी दी।

यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. बिसोई ने शिकायत करने वाली नर्स का क्लिनिकल पोस्टिंग से ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी।

AIIMS नर्सेज यूनियन ने PMO को लेटर लिख शिकायत की थी।

AIIMS नर्सेज यूनियन ने PMO को लेटर लिख शिकायत की थी।

मामले की जांच जारी

सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच हो रही है। आगे की जांच संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) कर रही है। डॉ. बिसोई को प्रशासनिक जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है। हालांकि, जांच पूरी होने तक वह संस्थान का हिस्सा बने रहेंगे।

डॉ. बिसोई पर पहले भी लग चुके उत्पीड़न के आरोप

  • 2012: चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में कार्रवाई हुई थी।
  • 2019: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ अनियमितताओं के आरोप में निलंबित किया था।
  • 2019: उत्पीड़न की शिकायत हुई थी। हालांकि तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।


                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories