Tuesday, October 21, 2025

कोरबा: रेलवे ट्रैक पर टीचर का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव, बॉडी के कई टुकड़े हुए, सिर कटकर दूर पड़ा था, मृतक का मोबाइल जब्त; जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: जिले में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर टीचर का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला। सिर धड़ से कटकर दूर पड़ा था। जबकि बॉडी कई हिस्सों में बंट गए थे। RPF ने इसे सुसाइड बताया है। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, संतोष नायर (50) दीपका ऊर्जा नगर के रहना वाला था। वह बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाता था। करीब दो साल पहले परिवार के साथ केरल से कोरबा आया था। हालांकि, अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

शव देख पुलिस को लोगों ने दी सूचना

दरअसल, रविवार रात गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रैक पर शव देखा। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान संतोष नायर के रूप में हुई। बाद में उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मृतक का मोबाइल से खुलेगा मौत का राज?

घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का मोबाइल भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

इधर, कुसमुंडा थाना पुलिस भी केस दर्ज कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच करेगी ताकि यह पता चल सके कि मृतक ने आखिरी बार किससे और क्या बात की थी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories