कोरबा: जिले में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो के बाद बवाल हो गया। कार्यक्रम के बाद सपना चौधरी होटल के कमरे में सो रही थीं। इस दौरान नशे में धुत 4 लोगों ने लात मारकर उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी भी दी।
युवकों ने सपना चौधरी टीम के साथ मारपीट भी की। होटल मालिक की मदद से सपना और उनकी टीम को बाहर निकाला जा सका। इस मामले में जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने हमला करने वाले चारों लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
वहीं आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी ने भी रिसॉर्ट के मालिक और उसके भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी के शो के दौरान कुछ युवकों ने नोट उड़ाते हुए हुल्लड़बाजी की थी। सपना चौधरी नाराज इससे नाराज थी।
इस वजह से सपना और उनकी टीम तय समय से पहले शो खत्म करके जश्न रिसॉर्ट चली गई। इसके बाद आयोजन समिति के 4 युवक भी रिसॉर्ट पहुंच गए। फिर पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे।
पहले देखिए ये 3 तस्वीरें-

कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो के बाद बवाल हो गया।

सपना चौधरी शो के दौरान नोट उड़ाकर हो हल्ला कर रहे युवकों से परेशान थीं।

कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम की तस्वीरें।
जानिए क्या है पूरा मामला
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का प्रोग्राम रविवार को जश्न रिसॉर्ट में हुआ। जब कार्यक्रम खत्म हो गया, तब सपना चौधरी और उनकी टीम रिसॉर्ट में चली गई। देर रात जब सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थीं, तब आयोजन समिति के 4 लोग उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे।
शिकायत के अनुसार इस दौरान चारों युवकों ने गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी भी दी। टीम के साथ झगड़ा किया, मारपीट की और माहौल बिगाड़ने के लिए लोगों को भड़काकर भीड़ जुटा ली। हालात इतने तनावपूर्ण होता देख जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने बीच-बचाव कर लोगों को समझाया। लेकिन इसके बाद वे लोगों ने रिसॉर्ट में तोड़फोड़ और हंगामा किया।
इसके बाद करणदीप ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

आयोजन समिति के 4 सदस्य जश्न रिसॉर्ट पहुंचे थे और हंगामा किया।
4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने तोड़फोड़ और हंगामा करने वाले अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा, सुजल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। करणदीप का आरोप है कि सभी नशे में धुत थे। इन लोगों ने सपना चौधरी की टीम से पैसे के लेन-देन में गाली-गलौज और मारपीट की।
करणदीप ने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए और 10,000 रुपए कैश भी ले गए। इस घटना में करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। करणदीप ने यह भी शिकायत की है कि इन लोगों ने उनके भाई और स्टाफ के साथ भी मारपीट की।
वहीं आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी ने भी रिसॉर्ट के मालिक करणदीप और उसके भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है।
अब जानिए विवाद की वजह
सपना चौधरी का यह कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का तय था, लेकिन यह सिर्फ एक घंटे में ही खत्म हो गया। कार्यक्रम के दौरान मंच के पास हुल्लड़बाजी होती रही। लोग स्टेज पर पैसे फेंकते रहे और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करते रहे।
सपना चौधरी बार-बार दर्शकों से शांत रहने और अपनी सीटों पर बैठने की अपील करती रहीं। अव्यवस्था के चलते उन्होंने सिर्फ तीन-चार गानों पर ही परफॉर्म किया और रात 11 बजे मंच छोड़ दिया। इससे आयोजन समिति के सदस्य नाराज हो गए।
आयोजन समिति के लोगों ने सपना चौधरी की टीम पर ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया। इसी वजह से पूरा विवाद हुआ। इस कार्यक्रम में कोरबा सहित बिलासपुर और जांजगीर-चांपा से भी दर्शक आए थे।

होटल में हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इस तरह होटल से बाहर निकली सपना
जानकारी के अनुसार सपना चौधरी ने घटना की जानकारी बिलासपुर के अपने परिचितों को दी। तब उन्होंने कोरबा के अपने परिचितों को मौके पर भेजा और होटल मालिक से बात कर लाइनअप किया। पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी।
लिहाजा सपना और उनकी टीम को कमरे से निकाला गया। चूंकि सपना और उनकी टीम के आने के लिए आयोजकों ने गाड़ियों की व्यवस्था की थी। लेकिन आयोजकों से ही विवाद के बाद जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी।
इस वजह से होटल जश्न रिसॉर्ट के मालिक की गाड़ियों से सपना और उनकी टीम को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल गया। उनके और टीम के लिए बिलासपुर के एक होटल में खाने की व्यवस्था की गई। खाना खाने के बाद सपना और उनकी टीम आगे बढ़ी।

(Bureau Chief, Korba)