Tuesday, October 21, 2025

रायपुर : एग्रीस्टेक पोर्टल में 31 अक्टूबर तक कराएं पंजीयन

  • धान खरीदी एवं फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया अब और आसान

रायपुर: राज्य के किसानों से अपील की गई है कि वे धान खरीदी, फसल बीमा एवं अन्य कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में 31 अक्टूबर 2025 तक अपना ऑनलाइन पंजीयन अवश्य कराएं। पंजीयन प्रक्रिया अब सरल और सुलभ कर दी गई है, जिससे किसान स्वयं अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से पंजीयन कर सकते हैं।

किसान अपना पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल  https://cgfr.agristack.gov.in  या फार्मर रजिस्ट्री सीजी मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। पोर्टल पर नया खाता बनाने के लिए किसान को आधार से लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, भूमि के खसरा और बी-1 दस्तावेज की आवश्यकता होगी। पोर्टल में लॉगिन कर आवश्यक विवरण भरने के बाद किसान अपनी भूमि की जानकारी सत्यापित कर ई-साइन के माध्यम से पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। सफल पंजीयन के बाद किसान को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।

पंजीयन के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल या मोबाइल एप पर क्रिएट न्यू यूजर पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर भरें और ओटीपी से सत्यापन करें। मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करें तथा पासवर्ड बनाएं। लॉगिन कर व्यक्तिगत व भूमि संबंधी जानकारी भरें। फेच लैण्ड डिटेल पर क्लिक कर अपने खसरा नंबर दर्ज करें और विवरण सत्यापित करें। अंत में ई-साइन ओटीपी के माध्यम से पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें। 

यदि किसान की जानकारी 80 प्रतिशत या उससे अधिक मेल खाती है, तो पंजीयन स्वचालित रूप से 48 घंटे के भीतर स्वीकृत हो जाएगा। अन्य मामलों में स्थानीय राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद पंजीयन स्वीकृत किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए एग्रीस्टेक हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1033 जारी किया गया है। साथ ही, आवश्यक जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के पटवारी या कृषि विस्तार अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और कृषि योजनाओं के लाभ त्वरित रूप से पहुँचाने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल को एकीकृत मंच के रूप में विकसित किया है। किसान 31 अक्टूबर से पूर्व अपना पंजीयन कर किसान हितैषी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। 



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories