Tuesday, October 21, 2025

KORBA : पटाखा दुकानो में आग से बचाव हेतु एडवाईजरी जारी

कोरबा (BCC NEWS 24): दीपावली पर्व पर संचालित होने वाले स्थाई व अस्थाई पटाखा दुकानो में आग से बचाव के लिए नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएें तथा एस.डी.आर.एफ. रायपुर से एडवाईजरी जारी किया गया है। जारी एडवाईजरी में साफ कहा गया है कि पटाखा दुकानो का निर्माण बांस बल्ली और कपडे के बजाय टीन (शेड) के रूप में किया जाएं, इसके अलावा दुकानों पर 5 किग्रा क्षमता का डी.सी.पी अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे, जांच के दौरान जारी एडवाईजरी का पालन नही करने पर छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन नियमावली 2021 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

पटाखा दुकानो में किसी भी ज्वलशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बांस, रस्सी, टेंट इत्यादी का ना हो कर अज्वलनशील सामग्री से बने टीन शेड द्वारा निर्मीत होना चाहिए। पटाखा दुकान एक दुसरे से कम से कम तीन मीटर की दुरी पर एवं एक दुसरे के सामने न बनाई जाए। पटाखा दुकानो में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैंप एवं खुली बिजली बत्ती का उपयोग प्रतिबंधित होना चाहिए। किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित होनी चाहिए। विद्युत तारां में ज्वाईंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्वीच में फ्यूज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए जिससे सार्ट शर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बंद हो जाए। दुकाने ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके उपर से हाई टेशंन पावर लाईन न गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 6 फीट की मारक क्षमता वाली 5 किग्रा का डी.सी.पी अग्नि शामक यंत्र होना चाहिए। दुकानो के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियो के साथ होनी चाहिए। पटाखा दुकानो के सामने बाईक या कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए। अग्नि शमन विभाग एवं एम्बूलेंस का फोन नम्बर दुकान परिसर के कुछ स्थानो मे लगाया जाए। अग्निशमन मुव्हमेंट के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।

आम जनता लाईसेंस प्राप्त विक्रेताओ से ही पटाखे खरीदें, यह सुनिश्चित करें आप गुणवत्ता वाले पटाखे खरीद रहें है, जो दुर्घटनाओ के जोखिम को कम करने के लिए अनुमोदित हो। इमारतो, वाहनो और ज्वलनशील पदार्थो से दूर पार्क बडे मैदान जैसे खुले मैदान में पटाखे जलाऐ। पटाखे जलाते समय संभावित आपातकालीन स्थिति के लिए पानी की बाल्टी निकट रखे। आग से संबंधित चोटो के जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने के लिए प्राथमिकता दे, क्योंकि सिंथेटिक कपडे़ आसानी से आग पकड़ सकते है। एक बार में एक ही पटाखा जलाए, आग लगने की आशंका को देखते हुए एक सांथ कई पटाखे जलाने से बचे। घर के अंदर खिडकियो के पास या अन्य बंद स्थानो पर कभी पटाखे न जलाऐ। पटाखे जलाते समय ढ़ीले या लटकने वाले वस़्त्र पहनने से बचे क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते है। ज्वलशील पदार्थो के पास पटाखों का उपयोग न करें, पटाखो को सुखी पत्तियो गैर सिलेण्डर या वाहनो जैसी वस्तुओ से दूर रखें। यदि कोई पटाखा जलने में विफल रहता है तो उसे पुनः जलाने का प्रयास न करें अपितु कुछ देर प्रतिक्षा करने के उपरांत उसका सुरक्षित निपटान करें। किसी भी तरह की चोट लगने या जलने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह ले तथा उचित मार्गदर्शन के बिना घरेलु उपचार न करे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories