Tuesday, October 21, 2025

KORBA : बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज को मिली पीजी की मान्यता : ज्योत्सना महंत

  • साँसद ने जताया आभार

कोरबा (BCC NEWS 24): बिसाहूदास महंत मेडिकल कॉलेज कोरबा में पीजी के 4 संकायों को नेशनल मेडिकल काउंसिल से हरी झंडी मिली जिसमे एमडी एनेस्थीसिया, स्त्रीरोग, व  जनरल सर्जरी शामिल है कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि कोरबा के शासकीय बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय प्रारम्भ होने के बाद इस दिशा में तेजी से कामकाज हुए। 4 वर्ष में चिकित्सा में पर्याप्त सीटें हासिल हुई है। इसका लाभ चिकित्सा छात्रों को मिल रहा है। आदिवासी जिला कोरबा में स्थापित मेडिकल कालेज में छग सहित अन्य प्रदेशों के छात्र- छात्राएं चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययनरत है, अब महाविद्यालय में पीजी के एमडी एनेस्थीसिया, स्त्रीरोग, व  जनरल सर्जरी व जनरल मेडिशिन के संकाय का लाभ उच्च शिक्षा के लिए मिल सकेगा !
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय में सामूहिक प्रयासों से भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य जरूरी अधोसंरचना के लिए फंड आबंटित हुआ है और भब्य मेडिकल कालेज भवन सर्व सुविधा युक्त हॉस्टल सहित अन्य जरूरतों के लिए भवन का निर्माण कार्य जारी है। मेडिकल सेक्टर के लिए यह बड़ी  उपलब्धि होगी गायनिक, मेडिसीन, सर्जरी, एनेस्थिसिया जैसे विभाग शुरू किए जाएंगे,मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की जागरूक पहल से छात्रों के अनुसंधान कार्यों के लिए पार्थिव शरीर भी लगातार प्राप्त हो रहे है।

उन्होंने कहा कि कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बीते वर्षों में राज्य सरकार तक पहल की गई और वहां से केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया। कोरबा जिले की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। उक्तानुसार कोरबा के पुराने 100 बेड हास्पिटल को मेडिकल कॉजेज से संबंद्ध होकर चलाया जा रहा है। यहां पर पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञों और स्टाफ की पदस्थापना किए जाने से कोरबा सहित आसपास के जिले के मरीजों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सफर को उपलब्धि बताया और कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिले सहयोग के लिए आभार जताया है साथ ही स्थानीय मेडिकल कॉलेज के टीम की कोशिशों से इसकी व्यापकता बढ़ रही है जो सराहनीय कदम है !



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories