रायपुर: रायपुर में हाल फिलहाल में लगातार घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं में नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से श्रम विभाग के सचिव सह श्रमायुक्त श्री हिमशिखर गुप्ता द्वारा शासन के निर्देशानुसार औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्रम विभाग द्वारा कारखानों में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ाने एवं कार्यस्थल को सुरक्षित रखने के दृष्टिकोण से मॉकड्रील कराया जा रहा है। जिसके तारतम्य में रायपुर में स्थित कारखाना मेसर्स एच.पी.सी.एल. बॉटलिंग, रायपुर, मेसर्स रिलायन्स इण्डस्ट्रीज, रायपुर, मेसर्स शारडा एनर्जी एण्ड मिनल्स लिमि., रायपुर मेसर्स जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, दुर्ग, मेसर्स एबीस एक्सपोर्ट इण्डस्ट्रीज प्रा. लिमि., राजनांदगांव, मेसर्स क्रेस्ट स्टील प्रा. लिमि., मेसर्स आई.ए.वी.एल., रायपुर, मेसर्स आई.ओ.सी.एल. इत्यादि कारखानों में विगत दिनों मॉकड्रील कराया गया है।
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा दोनों कारखानों के कारखाना प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक सुरक्षित कार्यपद्धति (एसओपी) बनाकर श्रमिकों को उचित प्रशिक्षण, सुपरविजन तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदाय करें। इस प्रकार विभाग कारखानों में हो रही दुर्घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर रहे है।

(Bureau Chief, Korba)