Monday, October 20, 2025

रायपुर : रायपुर में औद्योगिक दुर्घटनाओं के बाद श्रम विभाग ने त्वरित कार्यवाही की

रायपुर: हाल ही में रायपुर में घटित औद्योगिक दुर्घटनाओं के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्रम विभाग ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। 8 अक्टूबर 2025 को मेसर्स छत्तीसगढ़ फेरो ट्रेडस प्रा. लिमि., गोंदवारा में क्रेन ऑपरेटर फर्नेस में ब्लास्ट के कारण पिघले लोहे की छींटों से गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 अक्टूबर 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद विभाग ने कारखाने के फर्नेस और ई.ओ.टी. क्रेन को बंद करने का आदेश जारी किया।

इसी प्रकार 12 अक्टूबर 2025 को श्री लक्ष्मी नारायण रियल इस्पात प्रा. लिमि., बोरझरा में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन ई.ओ.टी. क्रेन पर मेंटेनेंस कार्य के दौरान लगभग 30 फीट की ऊँचाई से गिर गए और 13 अक्टूबर 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। विभाग ने तत्काल कारखाने के स्ट्रीप मिल के ई.ओ.टी. क्रेन के मेंटेनेंस कार्य को बंद करवा दिया।

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने दोनों कारखानों को निर्देशित किया है कि वे सुरक्षित कार्यपद्धति (एसओपी) तैयार करें, श्रमिकों को उचित प्रशिक्षण और सुपरविजन प्रदान करें और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित करने कहा गया है। विभाग लगातार कारखानों में हो रही दुर्घटनाओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories