Tuesday, October 21, 2025

मुंबई: रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग में आग, 4 की मौत, सभी एक परिवार से थे, मृतकों में 6 साल की बच्ची भी शामिल; 15 लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंबई: नवी मुंबई की एक रहवासी बिल्डिंग में सोमवार रात को आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 साल की बच्ची शामिल है। 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। अब तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

रेस्क्यू टीम ने 15 लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला। आग वाशी के सेक्टर 14 में रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल के एक फ्लैट से शुरू हुई और तेजी से 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।

नवी मुंबई महानगरपालिका के फायर विभाग के बताया की जानकारी मिलते ही वाशी, नेरुल, ऐरोली और कोपरखैराने से कई फायर इंजन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीमों ने तुरंत रिस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग 10वीं मंजिल के एक फ्लैट से शुरू हुई और तेजी से 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।

आग 10वीं मंजिल के एक फ्लैट से शुरू हुई और तेजी से 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।

घायल को हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती

फायर विभाग के अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि चार शव बरामद किए गए, जबकि 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को फोर्टिस हीरानंदानी और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग की वजह से मरने वालों में सुंदर बालकृष्णन (6), कमला हीरालाल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) और पूजा राजन (39) हैं।

दिवाली की रात देश के कई हिस्सों में आग लगी

राजस्थान के जोधपुर में फल मंडी में आग लगी:

राजस्थान के जोधपुर जिले स्थित भदासिया फल मंडी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए हैं।

हरिद्वार के एक कबाड़ गोदाम में दिवाली की रात पटाखों से आग लग गई:

हरिद्वार में भगत सिंह चौक के पास स्थित एक कबाड़ गोदाम में दिवाली की रात आग लग गई। जानकारी के अनुसार, पास में फोड़े गए पटाखों की चिनगारी से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : तीरथगढ़ में बांस की नाव पर रोमांच

                                    इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा: वन मंत्री श्री केदार...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories