रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के विकासखण्ड-मोहला की रानीटोला जलाशय के लाईनिंग कार्य कराने 2 करोड़ 37 लाख 91 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। इस सिंचाई योजना के कार्य हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई 273 हेक्टेयर के विरूद्ध 120 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति तथा जल से 90 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 282 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड-डोंगरगांव की चुहरीनाला बांध की मरम्मत एवं नहीं लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 44 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण हो जाने पर रूपांकिंत सिंचाई क्षमता 308 हेक्टेयर के विरूद्ध 210 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति तथा बचत जल से 20 हेक्टेयर क्षेत्र मे अतिरक्त सिंचाई सहित कुल 328 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से दोनो सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

(Bureau Chief, Korba)