- डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार
कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम कोड़गार की हेमलता शोर्टे को जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफ) कोरबा से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पूर्ण फीस सहायता स्वीकृत की गई है।
हेमलता शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उनके पिता श्री शिव बालक शोर्टे की आर्थिक स्थिति सीमित होने के कारण पढ़ाई जारी रखना कठिन हो गया था। इस पर जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा पहल करते हुए डीएमएफ मद से उनकी फीस का वहन किया गया। छात्रा की एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण होने तक आगामी चार वर्ष तक की फीस का वहन किया जायेगा। इसके साथ ही छात्रा द्वारा एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई के लिये गये लोन में से शेष राशि 21 हजार रूपये डीएमएफ द्वारा चुकता कर दिया गया है। यह सहायता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने की दिशा में कोरबा प्रशासन की पहल है।

(Bureau Chief, Korba)