Sunday, October 26, 2025

KORBA : विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

कोरबा (BCC NEWS 24): वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का जो विराट संकल्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसी दिशा में आत्मनिर्भर भारत अभियान निरंतर मजबूत आधार प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कोरबा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक माननीय श्री अमर अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस मौके पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, जिला प्रभारी श्री गोपाल साहू, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, महामंत्री युवा मोर्चा श्री नरेंद्र देवांगन सहित अनेक वरिष्ठ जनों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य वक्ता अमर अग्रवाल का उद्बोधन— “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” बना संकल्प

सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि “हम सभी आज स्वदेशी संकल्प के लिए एकत्रित हुए हैं। यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। स्वदेशी अपनाना हमारे कारीगरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के प्रति सम्मान है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपना रहे होते हैं, तब हम देश की मिट्टी, मेहनतकश हाथों और आत्मनिर्भरता के सपने को सशक्त बना रहे होते हैं।

स्वदेशी – केवल अर्थव्यवस्था नहीं, हमारी संस्कृति का तेज

श्री अग्रवाल ने आगे कहा की विदेशी वस्तुओं के पीछे भागने के बजाय आज पूरी दुनिया भारतीय योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प और पारंपरिक उद्योगों को सम्मान दे रही है। इतिहास गवाह है कि स्वदेशी आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम को गति दी। खादी आत्मसम्मान का प्रतीक बनी।

मोदी सरकार के नेतृत्व में आगे बढ़ता संकल्प

मुख्य वक्ता श्री अमर अग्रवाल ने कहा आज देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यह हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम का उत्सव है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर घर में स्वदेशी की अलख जगाएं।

श्री गोपाल मोदी ने कार्यकर्ताओं में अपार जोश व उत्साह का किया संचार

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के 100 वे वर्ष के अवसर पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु उठाए गए विभिन्न कदमों पर प्रकाश डाला एवं आम जन् मानस की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए इसे एक अभियान का रूप  देने पर बल दिया, विकसित भारत के अपने संकल्प अभियान के प्रति समर्पण व प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आत्मनिर्भर भारत पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में अपार जोश व उत्साह का संचार किया, जिला अध्यक्ष जी ने आत्मनिर्भर राष्ट्र के साथ साथ आत्मनिर्भर समाज की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं, वोकल  फार लोकल  व जीएसटी 2.O के माध्यम से बाजार में आए उत्साह जनक जनभागीदारी से आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा को नयी गति मिली हैं।

उपस्थित जनसमूह ने लिया सामूहिक संकल्प

सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” का आवाज बुलंद किया और इस संदेश को गली-गली, गाँव-गाँव तक पहुंचाने का प्रण लिया। आशीर्वाद प्वाइंट, टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय शर्मा, अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, लक्की नंदा, जिला सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, जिला मंत्री विवेक मार्कण्डेय, अजय दुबे, अजय कंवर, सतीश झा, अर्जुन गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, ज्योति वर्मा सहित मंडल अध्यक्ष डाॅ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, डिलेन्द्र यादव, मनोज लहरे, अजय चन्द्रा, सूरज पांडेय, मनोज राठौर, प्रदीप सिंह, वैशाली रत्नपारखी, प्रकाश अग्रवाल, रामकुमार त्रिपाठी, नीरज ठाकुर, संजीव शर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान जोश और उत्साह देखने लायक था। अंत में सभागार देशभक्ति और स्वदेशी के उद्घोष से गूंज उठा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories