Wednesday, October 29, 2025

              रायपुर : जल जीवन मिशन : हर घर नल, हर घर जल योजना से लावाहोरी की लीलावती जीवन हुई आसान

              रायपुर: जल जीवन मिशन से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी और भरतपुर जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा के ग्राम लावाहोरी निवासी श्रीमती लीलावती को अब शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। मिशन के तहत् हर घर नल हर घर जल योजना से घर पर ही शुद्ध जल मिलने से उनका जीवन आसान हो गया है। गौरतलब है कि लावाहोरी में वर्षों से पानी की समस्या ने लोगों के जीवन को कठिन बना दिया था। यहाँ की महिला लीलावती बताती हैं कि पहले स्वच्छ पेयजल की तलाश में उन्हें प्रतिदिन कई किलोमीटर पैदल चलकर कुएँ या हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। बरसात के मौसम में कुएँ का पानी गंदा हो जाता था और गर्मियों में पानी सूख जाता था। ऐसे में घर के सारे काम, बच्चों की देखभाल और पीने के पानी का इंतजाम – सब कुछ एक संघर्ष बन गया था। 

              श्रीमती लीलावती बताती हैं कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन की सौगात इस गाँव तक पहुँची, तो लावाहोरी की तकदीर बदल गई। अब हर घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध है और लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी झलकने लगी है। लीलावती बताती हैं कि अब हमें सुबह जल्दी उठकर पानी भरने के लिए दौड़ना नहीं पड़ता। नल खोलते ही साफ, ठंडा और सुरक्षित पानी घर में आता है। इससे न केवल समय की बचत हुई है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर है। इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है। अब जो समय पहले पानी लाने में व्यर्थ जाता था, वही समय अब बच्चे की पढ़ाई और घर के अन्य कार्यों में लगाया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता से जलजनित बीमारियाँ भी काफी हद तक कम हो गई हैं। यह योजना गाँव के हर घर तक पहुँचकर न केवल जल सुरक्षा का संकल्प पूरा कर रही है, बल्कि लोगों के जीवन में खुशहाली का संचार भी कर रही है। जल जीवन मिशन ने वास्तव में यह सिद्ध कर दिखाया है कि पानी सिर्फ आवश्यकता नहीं बल्कि जीवन का आधार है।

              लीलावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन हमारे जीवन की सबसे बड़ी सौगात है। अब हमें अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता नहीं रहती, क्योंकि उन्हें पानी लाने के लिए पढ़ाई छोड़नी नहीं पड़ती। यह योजना हमारे गाँव के भविष्य को बदलने वाली है। आज लावाहोरी गाँव आत्मनिर्भर, स्वस्थ और खुशहाल गाँव के रूप में उभर रहा है। हर घर में नल से जल पहुँचाकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने विकास की उस धारा को गाँव तक पहुँचा दिया है, जो वास्तव में “जनसेवा से जनसुख तक” की भावना को साकार करती है। लीलावती की मुस्कुराहट आज पूरे गाँव की खुशी बन चुकी है। यह केवल पानी की नहीं बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की कहानी है। जल जीवन मिशन ने साबित किया है कि जब सरकार की योजनाएं संवेदनशीलता और समर्पण के साथ धरातल पर उतरती हैं, तो वे सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि जीवन परिवर्तन का प्रतीक बन जाती हैं। लीलावती और उनके गाँव की यह सफलता कहानी आज पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन चुकी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जब्त

                              अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन वाहन जब्तरायपुर:...

                              KORBA : राज्योत्सव का आयोजन 02 से 04 नवंबर तक

                              उद्योग मंत्री श्री लखन लाल मुख्य अतिथि के रूप...

                              बिलासपुर : एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का सफल आयोजन

                              बिलासपुर (BCC NEWS 24): सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 अंतर्गत...

                              Related Articles

                              Popular Categories