Wednesday, October 29, 2025

              बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी किया, 20 महीने में हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा, 5 एक्सप्रेस-वे बनाने और 200 यूनिट बिजली फ्री करने की भी घोषणा

              पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र का नाम- ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ दिया गया है। इसमें 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाया जाएगा।

              इसके अलावा 5 एक्सप्रेस-वे बनाने और 200 यूनिट बिजली फ्री करने की भी घोषणा की गई है। महागठबंधन के ​​​​घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवारों के लिए भी कई वादे किए गए हैं।

              प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी मौजूद थे, लेकिन मंच पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम नदारद दिखे।

              घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है।’

              8वीं से 12वीं तक के गरीब छात्रों को मुफ्त टैबलेट

              • इसके अलावा घोषणा पत्र में 8वीं से 12वीं तक के गरीब छात्रों को मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की गई है।
              • पेपर लीक पर कठोर कानून बनेगा
              • सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए SIT बनेगी।
              • महिला कॉलेज, 136 नए डिग्री कॉलेज।
              • हर व्यक्ति को ₹25 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा।
              • मनरेगा मजदूरी ₹300 और काम के दिन 200…।
              • 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।
              • OBC, SC/ST आरक्षण बढ़ाकर नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव।

              तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार को बीजेपी ने पुतला बना दिया

              तेजस्वी ने कहा, मैं नीतीश कुमार के लिए सहानुभूति रखता हूं। बीजेपी और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनको पुतला बना दिया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमित शाह ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने नहीं जा रहे हैं। महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम का फेस कौन होगा, यह स्पष्ट है। लेकिन NDA की ओर से कुछ क्लियर नहीं है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब पूरी तरह ऑनलाइन

                              अक्टूबर 2023 के पूर्व जन्मे बच्चों के आधार कार्ड...

                              रायपुर : रोशनी की किरण बनकर आई प्रधानमंत्री आवास योजना

                              नियद नेल्ला नार ग्राम संतोषपुर के श्री लखमू ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories