Wednesday, October 29, 2025

              KORBA : डीईएएफ खातों के त्वरित निपटान हेतु मेगा कैम्प का आयोजित

              कोरबा (BCC NEWS 24): वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार “आपकी पूँजी – आपका अधिकार” के अंतर्गत वित्तीय विभागों में 10 वर्षों से अधिक निष्क्रिय एवं दावा रहित (अनक्लेम्ड) डीईएएफ खातों के सक्रिय एवं त्वरित निपटान हेतु शुक्रवार 24 अक्टूबर को सियान सदन, घंटाघर – बुधवारी रोड कोरबा में वृहत कैम्प का आयोजन लीड बैंक कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक कोरबा के द्वारा किया गया। भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के “आपकी पूँजी – आपका अधिकार” के इस अभिनव पहल के तहत इस कैम्प में विशेष रूप से सभी बैंकों, भारतीय जीवन बीमा एवं एस बी आई लाइफ के द्वारा इस मुहीम को सफल बनाने का सार्थक प्रयास किया गया। इस कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब – सिंध बैंक, एच डी एफ सी बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं एस बी आई लाइफ इन्सयूरेंस के 37 खातों की पहचान कर 41.31 लाख रूपये का भुगतान किया गया।

              इस कैंप में भारतीय स्टेट बैंक लीड बैंक मैनेजर के साथ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री मृत्युंजय वर्मा, आई टी आई रामपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री रामेश्वर कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आशीष कुमार सिंह एवं जिला पंचायत कार्यालय के डीपीएम श्री चिराग ठक्कर उपस्थित थे। बैंक जमा एवं बीमा धन में हजारों खातेदारों के निष्क्रिय एवं दावा रहित खाते में करोड़ों रूपये जमा हैं जिसका खातेदारों को या उनके वारिसान, नामित व्यक्ति को पहचान कर खाते की राशि उनके दावेदारों को भुगतान किये जाने का प्रक्रिया कैम्प के मार्फ़त जनता के बीच सन्देश देकर प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया बैंक, बीमा कार्यालय एवं म्यूच्यूअल फण्ड संस्थान द्वारा आगामी आदेश तक जारी रहेगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण की मिसाल बना धमतरी जिला

                              25 वर्षों में योजनाओं ने बदली सामाजिक-आर्थिक तस्वीररायपुर: छत्तीसगढ़...

                              KORBA : प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 30 अक्टूबर को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन...

                              Related Articles

                              Popular Categories